ETV Bharat / state

शोक प्रस्ताव लाने के बाद कार्यवाही नहीं हुई स्थगित तो कांग्रेस ने किया सदन से बहिष्कार

विपक्ष की मांग पर सदन में शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया, लेकिन सदन की कार्यवाही को स्थगित नहीं किया गया. सरकार ने स्पष्ट कर दिया था कि सोमवार शाम चार बजे सदन के पटल पर बजट पेश किया जाएगा, जिसका कांग्रेस ने विरोध किया. कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि वो सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे.

author img

By

Published : Feb 18, 2019, 5:14 PM IST

Indira Hridayesh

देहरादून: 11 फरवरी से शुरू हुए उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष का हंगामा देखने को मिल रहा है. आज (18 फरवरी) शाम 4 बजे सदन के पटल पर बजट रखा जाना था, लेकिन विपक्ष ने पहले ही एलान कर दिया है कि वो इस दौरान सदन में मौजूद नहीं रहेंगे.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश
undefined

आज बजट सत्र का 5वां दिन है. विपक्ष का कहना है कि बीते पांच दिनों में उत्तराखंड के चार जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए हैं. जिसमें से दो मेजर रैंक के अधिकारी थे. ऐसे में विपक्ष का मांग थी कि सदन में शोक प्रस्ताव लाने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जानी चाहिए.

विपक्ष की मांग पर सदन में शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया, लेकिन सदन की कार्यवाही को स्थगित नहीं किया गया. सरकार ने स्पष्ट कर दिया था कि सोमवार शाम चार बजे सदन के पटल पर बजट पेश किया जाएगा, जिसका कांग्रेस ने विरोध किया. कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि वो सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि प्रदेश में इस वक्त शोक का माहौल है. सभी आतंकी घटनाओं से विचलित हैं. सभी उत्तराखंडवासी पीड़ा में हैं. जवानों की शहादत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. ऐसे में विपक्ष ने शोक प्रस्ताव रखने के साथ सदन को एक दिन के लिए स्थगित करने की मांग की थी. सरकार ने सदन में शोक प्रस्ताव तो पढ़ा, लेकिन सदन स्थगित करने के प्रस्वात को ठुकरा दिया. जिसका विपक्ष ने विरोध करते हुए सदन का बहिष्कार किया.

undefined

वहीं जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन मामलों पर केंद्र सरकार की कोई ठोस रणनीति नजर नहीं आ रही है. सेना को खुली छूट देने और स्वतंत्र छोड़ मात्र से समस्या का हल नहीं होगा. सेना को आगे कर देने से समस्या का हल नहीं निकलेगा. इसके लिए कोई ठोस रणनीति बनानी होगी.

देहरादून: 11 फरवरी से शुरू हुए उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष का हंगामा देखने को मिल रहा है. आज (18 फरवरी) शाम 4 बजे सदन के पटल पर बजट रखा जाना था, लेकिन विपक्ष ने पहले ही एलान कर दिया है कि वो इस दौरान सदन में मौजूद नहीं रहेंगे.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश
undefined

आज बजट सत्र का 5वां दिन है. विपक्ष का कहना है कि बीते पांच दिनों में उत्तराखंड के चार जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए हैं. जिसमें से दो मेजर रैंक के अधिकारी थे. ऐसे में विपक्ष का मांग थी कि सदन में शोक प्रस्ताव लाने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जानी चाहिए.

विपक्ष की मांग पर सदन में शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया, लेकिन सदन की कार्यवाही को स्थगित नहीं किया गया. सरकार ने स्पष्ट कर दिया था कि सोमवार शाम चार बजे सदन के पटल पर बजट पेश किया जाएगा, जिसका कांग्रेस ने विरोध किया. कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि वो सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि प्रदेश में इस वक्त शोक का माहौल है. सभी आतंकी घटनाओं से विचलित हैं. सभी उत्तराखंडवासी पीड़ा में हैं. जवानों की शहादत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. ऐसे में विपक्ष ने शोक प्रस्ताव रखने के साथ सदन को एक दिन के लिए स्थगित करने की मांग की थी. सरकार ने सदन में शोक प्रस्ताव तो पढ़ा, लेकिन सदन स्थगित करने के प्रस्वात को ठुकरा दिया. जिसका विपक्ष ने विरोध करते हुए सदन का बहिष्कार किया.

undefined

वहीं जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन मामलों पर केंद्र सरकार की कोई ठोस रणनीति नजर नहीं आ रही है. सेना को खुली छूट देने और स्वतंत्र छोड़ मात्र से समस्या का हल नहीं होगा. सेना को आगे कर देने से समस्या का हल नहीं निकलेगा. इसके लिए कोई ठोस रणनीति बनानी होगी.

Note- Feed attached on mail

रिपोर्ट- धीरज सजवाण, देहरादून

बजट के पटल पर आते वक्त नदारद रहेगा विपक्ष, नेता प्रतिपक्ष ने बजट अविष्कार की करी घोषणा

उत्तराखंड सरकार बजट सत्र के आज पांचवें दिन शाम 4 बजे सदन के पटल पर बजट पेश करेंगी लेकिन विपक्ष इस दौरान सदन से नदारद रहेगी।  बीते दिनों लगातार उत्तराखंड के जवानों शहादत के चलते जहां एक और पूरे प्रदेश में गमगीन माहौल है तो ऐसे में विधानसभा सदन में उत्तराखंड सरकार द्वारा बजट पेश करना विपक्ष के लिए नागवार गुजर रहा है।सरकार ने दावा किया है की आज 4:00 बजे सदन के पटल पर बजट रखा जाएगा तो वहीं विपक्ष ने कहां है कि वह इस दौरान सदन में नहीं रहेगा । नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हृदेश का कहना है कि प्रदेश में इस वक्त माहौल शोक का है हर किसी की मनोस्थिति इस वक्त विचलित है, हर कोई उत्तराखंड वासी पीड़ा में है। हमारे जवानों की शहादत से हर किसी को झकझोर कर  रख दिया है  ऐसे में विपक्ष ने सदन के अंदर शोक प्रस्ताव रखा था जिस पर शोक प्रस्ताव तो पढ़ा गया लेकिन विपक्ष की मांग की की सदन 1 दिन के लिए स्थगित कर दिया जाए और बजट अगले दिन सदन में लाया जाए जिस पर स्वस्थ मन से चर्चा हो सके लेकिन सरकार मानी नहीं है। और आज ही सदन के पटल पर बजट रखने जा रही है जिसको लेकर विपक्ष बजट का बहिष्कार करेगी।
 वहीं बीते दिनों हुए आतंकी हमलों में पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार की कोई ठोस रणनीति नजर नहीं आ रही है। केवल सेना को स्वतंत्र छोड़ देना और सेना के ऊपर जिम्मेदारी डाल देना एक जिम्मेदारी भरा फैसला नहीं है। सरकार को चाहिए कि वह राजनीतिक स्तर पर और कूटनीतिक स्तर पर कोई ठोस निर्णय लें जो कि स्थाई समाधान हो केवल सेना को आगे कर देना कोई समाधान नहीं है
  बाइट-  इंदिरा हरदेश नेता प्रतिपक्ष


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.