देहरादून: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे बीजेपी विधायक महेश नेगी को विपक्ष की साजिश बताने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस की तरफ से मोर्चा संभालते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि मुख्यमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष को बताना चाहिए कि पीड़ित महिला द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर पर अब तक रिपोर्ट क्यों नहीं दर्ज की गई है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस पर साजिश कर उनकी पार्टी के विधायक को फंसाने का आरोप लगाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को अपने विधायक पर इतना भरोसा है तो पार्टी और सरकार को चाहिए कि वह पुलिस को निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से अपना काम करने दे.
ये भी पढ़े: गजब! खेल मंत्री अरविंद पांडेय की विभागीय बैठक, पदाधिकारी 'खेल' रहे थे सेल्फी-सेल्फी
10 दिन पूर्व जो शिकायत महिला ने दी है उस शिकायत को दर्ज कर उन तत्वों पर जांच की जाए. जो सच है वो सामने आना चाहिए. उस पर पुलिस को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा वास्तविकता दरअसल, ये है कि पुलिस दबाव में काम कर रही है. सरकार और बीजेपी के दबाव में महिला की रिपोर्ट आज तक दर्ज नहीं की गई है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्याकांत धस्माना ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को अपने विधायक की चिंता सता रही है, किंतु एक महिला जो पीड़ित है उसकी ना पीड़ा दिखाई दे रही है और ना उसकी शिकायत सुनाई दे रही है. इस संबंध में कांग्रेस पार्टी राज्यपाल से शिकायत दर्ज किए जाने की तैयारी कर रही है.