ETV Bharat / state

BJP के 'सेवा ही संगठन' पर कांग्रेस का वार, 'कोरोना काल में भी भाजपा चुनावी मोड में व्यस्त' - PM Narendra Modi

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बीजेपी के 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम पर सवाल खडे़ किए हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी का चेहरा और चरित्र उजागर हो गया है.

Assembly Elections 2022
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह
author img

By

Published : May 30, 2021, 7:36 PM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बीजेपी के 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा चुनाव भी मोड में रहने वाली पार्टी है. इसलिए सत्ताधारी पार्टी चुनाव नजदीक आते की डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते तबाही का मंजर था तो भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने खुद को आइसोलेट कर जनसंपर्क से दूरी बनाए रखी.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से पांच राज्यों के चुनावी रैलियों में नियम कानून की धज्जियां उड़ाई गई, वह सबके सामने है. पांच राज्यों के चुनाव के बाद भाजपा कोरोनावायरस और ब्लैक फंगस की रोकथाम में पूरी तरह अक्षम साबित हुई. इसके बावजूद भाजपा कोर ग्रुप की बैठकों में व्यस्त है. इन बैठकों में कोरोना, ब्लैक फंगस की रोकथाम को लेकर कोई चर्चा नहीं की जा रही. बल्कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का चुनाव कैसे जीतना है, इस पर मंथन किया जा रहा है.

प्रीतम सिंह का कहना है कि जो भाजपा ऐसी विकट परिस्थितियों में भी चुनावी मोड में है. ऐसे में निश्चित रूप से देश और प्रदेशवासी सत्ता में बैठी भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे को बड़ी नजदीक से देख रहे हैं और सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं.

पढ़ें- मोदी सरकार 2.0 के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस ने घेरा, BJP बोली- कोविड की भेंट चढ़े डेढ़ साल

प्रीतम सिंह ने की बाबा रामदेव को गिरफ्तार करने की मांग

आधुनिक चिकित्सा और कोविड-19 को लेकर विवादित बयान देने वाले बाबा रामदेव के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार से योग गुरु बाबा रामदेव को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है. प्रीतम सिंह का कहना है वैसे तो इस संकटकाल में एलोपैथी और आयुर्वेद को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए था, लेकिन इस विकट परिस्थितियों में बाबा रामदेव जिस प्रकार की बातें कर रहे हैं. इससे प्रतीत होता है कि उन्हें केंद्र और राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है. इसलिए वो चिकित्सा जगत के लोगों के खिलाफ असंवेदनशील बातें कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस तरह रामदेव कृत्य कर रहे हैं, उसे देखते हुए सरकार तत्काल उन पर एफ आई आर दर्ज करके उनको जेल भेजे.

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बीजेपी के 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा चुनाव भी मोड में रहने वाली पार्टी है. इसलिए सत्ताधारी पार्टी चुनाव नजदीक आते की डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते तबाही का मंजर था तो भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने खुद को आइसोलेट कर जनसंपर्क से दूरी बनाए रखी.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से पांच राज्यों के चुनावी रैलियों में नियम कानून की धज्जियां उड़ाई गई, वह सबके सामने है. पांच राज्यों के चुनाव के बाद भाजपा कोरोनावायरस और ब्लैक फंगस की रोकथाम में पूरी तरह अक्षम साबित हुई. इसके बावजूद भाजपा कोर ग्रुप की बैठकों में व्यस्त है. इन बैठकों में कोरोना, ब्लैक फंगस की रोकथाम को लेकर कोई चर्चा नहीं की जा रही. बल्कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का चुनाव कैसे जीतना है, इस पर मंथन किया जा रहा है.

प्रीतम सिंह का कहना है कि जो भाजपा ऐसी विकट परिस्थितियों में भी चुनावी मोड में है. ऐसे में निश्चित रूप से देश और प्रदेशवासी सत्ता में बैठी भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे को बड़ी नजदीक से देख रहे हैं और सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं.

पढ़ें- मोदी सरकार 2.0 के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस ने घेरा, BJP बोली- कोविड की भेंट चढ़े डेढ़ साल

प्रीतम सिंह ने की बाबा रामदेव को गिरफ्तार करने की मांग

आधुनिक चिकित्सा और कोविड-19 को लेकर विवादित बयान देने वाले बाबा रामदेव के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार से योग गुरु बाबा रामदेव को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है. प्रीतम सिंह का कहना है वैसे तो इस संकटकाल में एलोपैथी और आयुर्वेद को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए था, लेकिन इस विकट परिस्थितियों में बाबा रामदेव जिस प्रकार की बातें कर रहे हैं. इससे प्रतीत होता है कि उन्हें केंद्र और राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है. इसलिए वो चिकित्सा जगत के लोगों के खिलाफ असंवेदनशील बातें कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस तरह रामदेव कृत्य कर रहे हैं, उसे देखते हुए सरकार तत्काल उन पर एफ आई आर दर्ज करके उनको जेल भेजे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.