मसूरी: पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई की जागरुकता को लेकर 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है. इसी को लेकर मसूरी में भी महिला कांग्रेस और भाजपा महिला मोर्चा ने विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया. इस दौरान कांग्रेसी महिलाओं ने गांधी चौक और भाजपा कार्यकर्ताओं ने लंढोर राज मंडी में सैनेटरी पैड, सैनिटाइजर और मास्क वितरित किए. इसके साथ ही सभी को कोरोना वायरस से बचाओ को लेकर भी जागरुक किया गया.
मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर और मसूरी गुरु नानक संग्रीला कॉलेज की डीन एनडी साहनी ने बताया कि महिलाएं चाह कर भी मासिक धर्म के बारे में बात नहीं कर पाती. जबकि मासिक धर्म एक ऐसी प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसकी वजह से जीवन की उत्पत्ति हुई है. आज भले ही हमारा समाज आधुनिकता की ओर बढ़ रहा हो, लेकिन समाज की सोच आज भी कमजोर और पिछड़ी हुई है. आज भी इसे एक बीमारी के तौर पर ही देखा जाता है.
पढ़ें- उपभोक्ताओं के लिए कितना सुरक्षित उत्तराखंड का आंचल दूध, देखिए ETV भारत का REALITY CHECK
वहीं उन्होंने बताया कि इस सोच को बदलने के लिए कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा महिलाओं के साथ लोगों को जागरुक किया जा रहा है. सैनेटरी नैपकिन का प्रयोग न करने से महिलाओं में अनेक स्वास्थ्य समस्याएं जन्म ले रही हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को जागरुक होकर सैनेटरी नैपकिन का प्रयोग करना चाहिए. वहीं सभी को साथ मिलकर समाज में महिलाओं के प्रति छोटी सोच की मानसिकता को दूर करने के लिए आगे आना चाहिए.