देहरादून: नैनीताल हाई कोर्ट ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के जो आदेश दिए है उसको लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने सीएम त्रिवेंद्र से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा है. इस मामले में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने सूबे की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से भी मुलाकात करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें राजभवन की तरफ से समय नहीं दिया गया.
नैनीताल हाई कोर्ट ने जैसे ही सीएम त्रिवेंद्र के खिलाफ जांच के आदेश दिए है वैसे ही कांग्रेस को सीएम त्रिवेंद्र पर हमला करने का मौका मिल गया है. यही कारण है कि कांग्रेस इस मौके को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहती है. कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने सीएम त्रिवेंद्र के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है.
पढ़ें- 'कानून की गलती' सुधारने के लिए SC गई उत्तराखंड सरकार, एसएलपी दायर
इस मामले में गुरुवार को कांग्रेस राजभवन कूच भी करेगी. उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की जिस तरह से झारखंड घूस कांड में संलिप्तता पाई गई है, उसको लेकर बुधवार को कांग्रेस ने राज्यपाल से समय मांगा था, लेकिन शाम तक इंतजार के बाद भी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को राजभवन की ओर से समय नहीं मिल पाया. शाम तक इंतजार के बाद कांग्रेस ने राजभवन कूच किए जाने का निर्णय लिया है.
कांग्रेस का आरोप लगाया कि राजभवन अभी निष्पक्ष और संवैधानिक भूमिका नहीं निभा रहा है. उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर को होने जा रहे राजभवन कूच में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
आप भी करेंगी सीएम के खिलाफ प्रदर्शन
कांग्रेस के अलावा अन्य विपक्षी दलों ने भी सीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सीएम त्रिवेंद्र के इस्तीफे की मांग को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री आवास का कूच करेंगी. आप कार्यकर्ता दोपहर 12 बजे न्यू कैंट रोड के निकट कालिदास रोड से अपने प्रदर्शन की शुरुआत करेंगे, जबकि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सुबह 10 बजे प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित होकर दिलाराम चौक से होते हुए राजभवन कूच करेंगे.