देहरादून: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी अपना वर्चस्व साबित करने में कामयाब रही. जिला पंचायतों की 12 में से 9 सीटें बीजेपी के खाते में गई. जबकि, 3 सीट कांग्रेस के खाते में आई है. वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी की इस जीत को धनबल की जीत बताया है.
कांग्रेस ने प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी बीजेपी ने धनबल के बूते और राज्य चुनाव आयोग के साथ मिलकर जिला पंचायत अध्यक्ष की 12 में से 9 सीटें जीती है. जबकि, कांग्रेस ने अपनी मेहनत के बल पर चमोली, उत्तरकाशी और अल्मोड़ा की सीट जीती है. इसके अलावा कांग्रेस ने 29 ब्लॉक प्रमुख पदों पर भी जीत हासिल की है, जो उत्साहजनक है.
पढ़ें- पंचायत चुनाव: अल्मोड़ा में बीजेपी सांसद अजय टम्टा से भीड़े कांग्रेसी, दोनों के बीच हुई तीखी नोकझोंक
धस्माना ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने इस चुनाव में नियमों की धज्जियां उड़ाई है. बीजेपी ने वोटर की खरीद-फरोख्त करने का काम किया है. बता दें कि हरिद्वार को छोड़ प्रदेश के शेष 12 जिलों के पंचायत अध्यक्ष चुनावों में एक बार फिर बीजेपी ने दबदबा कायम किया है. जिला पंचायत अध्यक्ष के 12 पदों में से नौ पर बीजेपी की जीत हुई हैं. जबकि, कांग्रेस को एक निर्दलीय समर्थित समेत तीन अध्यक्ष पदों पर जीत के साथ ही संतोष करना पड़ा है.