ETV Bharat / state

तीरथ के 'गुलामी' बयान पर कांग्रेस की बीजेपी को सलाह, देवेंद्र भसीन को नियुक्त करें CM का सलाहकार - Controversial statement of Chief Minister Tirath Singh Rawat latest news

कांग्रेस ने भाजपा नेताओं को मुख्यमंत्री का ज्ञानवर्धन करने के लिए डॉक्टर देवेंद्र भसीन को इतिहास के सलाहकार नियुक्त करने की दी सलाह है.

congress-advised-bjp-to-appoint-devendra-bhasin-as-history-advisor-to-cm
तीरथ के 'गुलामी' बयान पर कांग्रेस की बीजेपी को सलाह,
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 5:08 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के अजीबो गरीब बयान के बाद वे कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को इतिहास के ज्ञान से रूबरू कराने के लिए भाजपा नेताओं को सलाह दी है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा को तत्काल प्रभाव से डीएवी पीजी कॉलेज के प्रोफेसर और प्राचार्य रहे डॉक्टर देवेंद्र भसीन को मुख्यमंत्री के ऐतिहासिक इतिहास सलाहकार के रूप में नियुक्त करना चाहिए, ताकि वो मुख्यमंत्री को यह बता सकें कि देश में अमेरिका ने नहीं बल्कि ब्रिटेन ने राज किया था.

तीरथ के 'गुलामी' बयान पर कांग्रेस की बीजेपी को सलाह

मुख्यमंत्री की ओर से दिए जा रहे अजीबो गरीब बयानों के सामने आने के बाद कांग्रेस भाजपा पर जमकर निशाना साध रही है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि सीएम तीरथ सिंह रावत के शर्मनाक बयान के बाद पूरे प्रदेश वासियों को शर्मिंदा होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश और देश के अंदर भाजपा महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने की बात करती है, उसी भाजपा के मुख्यमंत्री के एक अनजान महिला के पहनावे पर बेतुके बयान देते हैं.

पढ़ें- 'भारत को अमेरिका का गुलाम' वाले CM के बयान पर हरदा की चुटकी, बोले- धन्य है उनका इतिहास ज्ञान

अब सीएम तीरथ सिंह रावत का एक और बयान सामने आया है. जिसमें वो यह कह रहे हैं कि अमेरिका ने 200 साल तक भारत में राज किया. धस्माना ने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक मध्यकालीन इतिहास का छात्र होने के नाते वो भाजपा नेताओं को यह सलाह देना चाहते हैं कि तत्काल प्रभाव से डीएवी पीजी कॉलेज के प्रोफेसर और प्राचार्य रहे डॉक्टर देवेंद्र भसीन को मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक इतिहास का सलाहकार नियुक्त किया जाये. जिससे वे मुख्यमंत्री को इतिहास का ज्ञान दे सकें.

पढ़ें- रावल ने नये सीएम का जताया आभार, योगी से शास्त्र के अनुसार राम मंदिर निर्माण की मांग

उन्होंने 20 बच्चों वाले बयान पर भी भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में चल रहे परिवार नियोजन विभाग को बंद कर देना चाहिए, क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री लोगों को 20 बच्चे पैदा करने की सलाह दे रहे हैं.

पढ़ें- 1 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे राष्ट्रपति कोविंद, पतंजलि के कार्यक्रम में होंगे शामिल

कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने राज्य के लोगों के साथ धोखा किया है. भाजपा ने प्रदेश वासियों के ऊपर टीएसआर वन और उसके बाद टीएसआर टू थोपा है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पूर्व में शिक्षा मंत्री भी रहे हैं, उसके बावजूद उनके आधे अधूरे ज्ञान की वजह से समूचे प्रदेश वासियों को शर्मिंदा होना पड़ रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के अजीबो गरीब बयान के बाद वे कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को इतिहास के ज्ञान से रूबरू कराने के लिए भाजपा नेताओं को सलाह दी है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा को तत्काल प्रभाव से डीएवी पीजी कॉलेज के प्रोफेसर और प्राचार्य रहे डॉक्टर देवेंद्र भसीन को मुख्यमंत्री के ऐतिहासिक इतिहास सलाहकार के रूप में नियुक्त करना चाहिए, ताकि वो मुख्यमंत्री को यह बता सकें कि देश में अमेरिका ने नहीं बल्कि ब्रिटेन ने राज किया था.

तीरथ के 'गुलामी' बयान पर कांग्रेस की बीजेपी को सलाह

मुख्यमंत्री की ओर से दिए जा रहे अजीबो गरीब बयानों के सामने आने के बाद कांग्रेस भाजपा पर जमकर निशाना साध रही है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि सीएम तीरथ सिंह रावत के शर्मनाक बयान के बाद पूरे प्रदेश वासियों को शर्मिंदा होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश और देश के अंदर भाजपा महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने की बात करती है, उसी भाजपा के मुख्यमंत्री के एक अनजान महिला के पहनावे पर बेतुके बयान देते हैं.

पढ़ें- 'भारत को अमेरिका का गुलाम' वाले CM के बयान पर हरदा की चुटकी, बोले- धन्य है उनका इतिहास ज्ञान

अब सीएम तीरथ सिंह रावत का एक और बयान सामने आया है. जिसमें वो यह कह रहे हैं कि अमेरिका ने 200 साल तक भारत में राज किया. धस्माना ने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक मध्यकालीन इतिहास का छात्र होने के नाते वो भाजपा नेताओं को यह सलाह देना चाहते हैं कि तत्काल प्रभाव से डीएवी पीजी कॉलेज के प्रोफेसर और प्राचार्य रहे डॉक्टर देवेंद्र भसीन को मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक इतिहास का सलाहकार नियुक्त किया जाये. जिससे वे मुख्यमंत्री को इतिहास का ज्ञान दे सकें.

पढ़ें- रावल ने नये सीएम का जताया आभार, योगी से शास्त्र के अनुसार राम मंदिर निर्माण की मांग

उन्होंने 20 बच्चों वाले बयान पर भी भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में चल रहे परिवार नियोजन विभाग को बंद कर देना चाहिए, क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री लोगों को 20 बच्चे पैदा करने की सलाह दे रहे हैं.

पढ़ें- 1 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे राष्ट्रपति कोविंद, पतंजलि के कार्यक्रम में होंगे शामिल

कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने राज्य के लोगों के साथ धोखा किया है. भाजपा ने प्रदेश वासियों के ऊपर टीएसआर वन और उसके बाद टीएसआर टू थोपा है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पूर्व में शिक्षा मंत्री भी रहे हैं, उसके बावजूद उनके आधे अधूरे ज्ञान की वजह से समूचे प्रदेश वासियों को शर्मिंदा होना पड़ रहा है.

Last Updated : Mar 22, 2021, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.