ETV Bharat / state

ये कैसी स्मार्ट सिटी ? गड्ढों में तब्दील सड़कें दे रहीं हादसों को न्यौता

देहरादून शहर की सड़कें स्मार्ट सिटी की सुंदरता को बदरंग कर रही हैं. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को न्यौता दे रहे हैं. ऐसे में स्मार्ट सिटी के सीईओ डॉ. आर राजेश कुमार ने सड़कें खोदने वाले विभागों को चेताया है.

poor condition of roads
देहरादून की सड़कें बदहाल
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 5:14 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून शहर में कई वर्षों से स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है. लेकिन शहर की बदहाल सड़कें स्मार्ट सिटी की सुंदरता को बदरंग कर रही हैं. स्थिति इतनी दयनीय है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क इसका अनुमान लगाना बेहद कठिन है. गड्ढों में तब्दील सड़कें हर वक्त हादसों को न्योता दे रही हैं.

शहर की परेड ग्राउंड सहित सर्वे चौक, सहस्त्रधारा और रायपुर आदि को जोड़ने वाली सड़कें बदहाल पड़ी हुई हैं. इसके बावजूद सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी इन बदहाल सड़कों का निरीक्षण तो कर रहे हैं लेकिन सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है. सड़कों की इस हालत के लिए स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

गड्डों में तब्दील सड़कें दे रहीं हादसों को न्यौता.

पढ़ें- देहरादून के सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलासा, अवैध संबंध और लेनदेन को लेकर दंपति की हत्या

डीएम देहरादून व स्मार्ट सिटी के सीईओ डॉ. आर राजेश कुमार का कहना है कि वो लगातार सड़कों का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जो भी विभाग अपने कार्यों के लिए सड़कों को खोद रहे हैं, वह सड़क की स्थिति को भी ठीक कर दें. फिर भी अगर कोई विभाग ऐसा नहीं करता है, तो विभाग के खिलाफ FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: राजधानी देहरादून शहर में कई वर्षों से स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है. लेकिन शहर की बदहाल सड़कें स्मार्ट सिटी की सुंदरता को बदरंग कर रही हैं. स्थिति इतनी दयनीय है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क इसका अनुमान लगाना बेहद कठिन है. गड्ढों में तब्दील सड़कें हर वक्त हादसों को न्योता दे रही हैं.

शहर की परेड ग्राउंड सहित सर्वे चौक, सहस्त्रधारा और रायपुर आदि को जोड़ने वाली सड़कें बदहाल पड़ी हुई हैं. इसके बावजूद सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी इन बदहाल सड़कों का निरीक्षण तो कर रहे हैं लेकिन सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है. सड़कों की इस हालत के लिए स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

गड्डों में तब्दील सड़कें दे रहीं हादसों को न्यौता.

पढ़ें- देहरादून के सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलासा, अवैध संबंध और लेनदेन को लेकर दंपति की हत्या

डीएम देहरादून व स्मार्ट सिटी के सीईओ डॉ. आर राजेश कुमार का कहना है कि वो लगातार सड़कों का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जो भी विभाग अपने कार्यों के लिए सड़कों को खोद रहे हैं, वह सड़क की स्थिति को भी ठीक कर दें. फिर भी अगर कोई विभाग ऐसा नहीं करता है, तो विभाग के खिलाफ FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 19, 2022, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.