मसूरी: शहर के लाइब्रेरी से एलबीएस अकादमी जाने वाला मार्ग बरसात के कारण अत्यंत खराब हो गया है. रोड पर जगह-जगह गढ्ढे हो रखे हैं, जो बरसात में और गहरे हो गये हैं. जिससे हर समय दुर्घटना का खतरा बना हुआ है. इस मार्ग पर अबतक कई दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं, जिससे स्थानीय निवासियों में भारी रोष है.
बता दें, यह एक वीआईपी मार्ग है. इसी मार्ग पर देश की सबसे बड़ी प्रशाासनिक अकादमी है, जहां आये दिन वीवीआईपी, मंत्री व अधिकारी आते रहते हैं. उसके बाद भी एनएच के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इस संबंध में स्थानीय नागरिक जगजीत कुकरेजा ने बताया कि लबासना को जाने वाली यह रोड इतनी खराब है कि अगर जरा सी चूक हो गई तो दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है.
पढ़ें- रानीपोखरी पुल हादसा: जांच टीम पहुंची, हो रहा आइडोलॉजिकल परीक्षण
इस संबंध में स्थानीय निवासी शिव अरोड़ा का कहना है कि रोड खराब होने से हर समय जानमाल का खतरा पैदा हो गया है. लेकिन एनएच के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. आश्चर्य की बात है कि यह रोड वीवीआईपी रोड होने के साथ ही प्रमुख पर्यटक स्थल कंपनी बाग व कैम्पटी सहित चारधाम यात्रा जाने का मुख्य मार्ग है. इस ओर सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए.
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि इस संबंध में एसडीम को अवगत कराया जायेगा, ताकि रोड की मरम्मत हो सके.