देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस विभाग में समस्त पुलिस बलों के स्वास्थ्य और फिटनेस को बेहतर करने की दिशा में एडीजी रैंक अधिकारी के नेतृत्व वाली 4 सदस्यों की विशेष अफसरों की कमेटी गठित की गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पुलिस बलों के कल्याणकारी योजना के तहत स्वास्थ्य की महत्ता को समझने और उनके फिटनेस को बढ़ावा देने के दृष्टिगत इस कमेटी का गठन किया गया है.
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय (Uttarakhand Police Headquarters) स्तर से बनाई गई इस कमेटी में पीएसी के अपर पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता (ADGP) में कमेटी गठित की गई है. जिसमें पुलिस महानिरीक्षक (IG), कार्मिक पुलिस उप महानिरीक्षक (Personnel DIG), यातायात पुलिस उप महानिरीक्षक (TRAFFIC DIG) , पी/एम पुलिस उप महानिरीक्षक (Police Moderation DIG), अभिसूचना सदस्य हैं.
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, ये कमेटी अन्य राज्यों के पुलिस व अर्धसैनिक बलों में स्वास्थ्य और उनके फिटनेस संबंध में बनाए गए नियमों के साथ ही SOP का भी अध्ययन कर आगामी दिनों में सुविचारित नीति विभाग को प्रेक्षित करेगी. ताकि राज्य के पुलिस कर्मियों को मानसिक और शारीरिक तौर से बेहतर किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः कैबिनेट बैठक में 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर, 4867 करोड़ के अनुपूरक बजट को भी मिली मंजूरी
तनावपूर्ण जीवनशैली से पुलिस की कार्य क्षमता पर प्रभाव: DGP अशोक कुमार के मुताबिक, अक्सर देखने में आता है कि पुलिसकर्मी तनावपूर्ण, व्यस्त एवं अव्यवस्थित जीवनशैली के कारण अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते. ऐसे में वे असमय तनाव व बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं. इसका प्रभाव उनकी पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ता है. इस विषय की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों से न केवल पुलिस कर्मियों को फायदा होगा बल्कि उनकी कार्यक्षमता में भी बढ़ोत्तरी होगी.
DGP के मुताबिक, इसी विषय को ध्यान में रखते हुए राज्य में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के कल्याणार्थ की दिशा में पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य की महत्ता समझ उनकी फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया गया हैं.