देहरादूनः उत्तराखंड फिल्म शूटिंग हब के रूप में उभरता जा रहा है. साथ ही फिल्म निर्माताओं का पसंदीदा डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. इसी क्रम में उत्तराखंड की हसीन वादियों में फिल्माई हिंदी कॉमेडी फिल्म लकड़ के लड्डू (Lakad Ke Laddu) मार्च 2023 में थियेटर में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून की कई खूबसूरत वादियों के बीच फिल्माया (Shooting of Lakad Ke Laddu film in Uttarakhand) गया है. फिल्म के निर्देशक एलकेएस जैकी पटेल का कहना है कि यह 2 नेशनल बेस्टसेलर्स के लेखक बसंत कल्लोला द्वारा लिखित एक सिचुएशनल कॉमेडी फिल्म है.
निर्देशक पटेल ने बताया कि हिंदी भाषा में बन रही फिल्म एक मैरिज ब्यूरो व उसके जुगाड़ू के संस्थापक कमलनाथ के इर्द-गिर्द घूमती है. ब्यूरो के जुगाड़ू कमल ने अपने मैरिज ब्यूरो की सदस्यता को बढ़ावा देने के लिए नकली उम्मीदवारों का उपयोग करने की योजना बनाई. उनकी योजना काम भी करती है. लेकिन अनजाने में वह एक डॉन की बेटी भवानी सिंह से पैसे लूटने के लिए उसी तकनीक का उपयोग करता है. इस तरह फिल्म में कई तरह के घटनाक्रम मोड़ लेते हैं और फिल्म आगे बढ़ती है.
फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि इस फिल्म में प्रसिद्ध कॉमेडी टीवी शो कपिल शर्मा शो के प्रमुख जोड़े उपासना सिंह और अली असगर भी हैं. वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश शर्मा का कहना है कि उत्तराखंड में शूटिंग की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. उन्होंने प्रदेश में फिल्म सिटी बनाए जाने पर भी बल दिया है. फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि मार्च 2023 के आसपास फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसको लोग एक सिचुएशन कॉमेडी फिल्म के रूप में पसंद करेंगे.