मसूरी: देहरादून मार्ग पर शेर गढ़ी के पास एक ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस दौरान कार चालक को गंभीर चोटें आईं. वहीं, राहगीरों की मदद से चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
देहरादून मार्ग पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ी, जिसके बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान कार चालक बुरी तरह से घायल हो गया. जिसके बाद राहगीरों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: टिहरी स्कूल वैन हादसा: सरकार की सुस्ती से HC नाराज, 2 सप्ताह की दी मोहलत
बताया जा रहा है कि दिल्ली निवासी अपनी कार से मसूरी की ओर आ रहे थे. इस दौरान मोड़ पर कार की गति तेज होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और दूसरी ओर से आ रहे ट्रक से भिड़ गई. फिलहाल घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है.