ETV Bharat / state

4G नेटवर्क से जुड़ेगा महाविद्यालय उफरैंखाल, धन सिंह रावत करेंगे शुभारंभ - Uffrainkhal Government College Pauri

16 अप्रैल 2021 को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जनपद पौड़ी गढ़वाल के दूरस्थ क्षेत्र उफरैंखाल राजकीय महाविद्यालय में 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी का विधिवत शुभारंभ करेंगे.

Network inauguration at Uffrainkhal
Network inauguration at Uffrainkhal
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 3:12 PM IST

देहरादून: उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य के सभी राजकीय महाविद्यालयों में 4जी नेटवर्क संचार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने का अभियान अंतिम चरण में है. आगामी 16 अप्रैल 2021 को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जनपद पौड़ी गढ़वाल के दूरस्थ क्षेत्र उफरैंखाल राजकीय महाविद्यालय में 4जी नेटवर्क का विधिवत शुभारंभ करेंगे.

इसी के साथ 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी से जुड़ने वाला यह 100वां महाविद्यालय होगा. मीडिया को जारी एक बयान में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए गत वर्ष सितम्बर माह में विभाग ने राज्य के समस्त 105 महाविद्यालयों को 4जी नेटवर्क से जोड़ने का निर्णय लिया गया था, जिसके तहत सभी विभागीय प्रक्रियों को पूर्ण करते हुए अतिथि तक राज्य के 99 महाविद्यालयों में उपरोक्त संचार सेवा को बहाल कर दिया गया है.

उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि आगामी जुलाई माह तक महाविद्यालय को अपना भवन मिल जायेगा, जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय को अपना भवन मिलते ही अन्य मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया करा दी जाएगी. अपने दो दिवसीय क्षेत्र भम्रण के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत 16 अप्रैल 2021 को 11 बजे राजकीय जूनियर हाई स्कूल पापातोली में फर्नीचर वितरण, एक बजे थलीसैंण विकासखंड मुख्यालय में राठ विकास प्राधिकरण द्वारा चयनित लाभार्थियों को बकरी वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. वहीं इस दौरान वे पार्टी कार्यकार्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.

पढ़ें- नेलांग घाटी पहुंचे किरेन रिजिजू और ITBP DG देशवाल, भारत-चीन सीमा की स्थिति का लेंगे जायजा

इसके अलावा उच्च शिक्षा मंत्री रावत दोपहर 12 बजे पीठसैंण में आगामी 23 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाले पेशावार कांड के महानायक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के स्मारक शुभारंभ एवं मूर्ति अनावरण कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी करेंगे.

देहरादून: उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य के सभी राजकीय महाविद्यालयों में 4जी नेटवर्क संचार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने का अभियान अंतिम चरण में है. आगामी 16 अप्रैल 2021 को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जनपद पौड़ी गढ़वाल के दूरस्थ क्षेत्र उफरैंखाल राजकीय महाविद्यालय में 4जी नेटवर्क का विधिवत शुभारंभ करेंगे.

इसी के साथ 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी से जुड़ने वाला यह 100वां महाविद्यालय होगा. मीडिया को जारी एक बयान में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए गत वर्ष सितम्बर माह में विभाग ने राज्य के समस्त 105 महाविद्यालयों को 4जी नेटवर्क से जोड़ने का निर्णय लिया गया था, जिसके तहत सभी विभागीय प्रक्रियों को पूर्ण करते हुए अतिथि तक राज्य के 99 महाविद्यालयों में उपरोक्त संचार सेवा को बहाल कर दिया गया है.

उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि आगामी जुलाई माह तक महाविद्यालय को अपना भवन मिल जायेगा, जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय को अपना भवन मिलते ही अन्य मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया करा दी जाएगी. अपने दो दिवसीय क्षेत्र भम्रण के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत 16 अप्रैल 2021 को 11 बजे राजकीय जूनियर हाई स्कूल पापातोली में फर्नीचर वितरण, एक बजे थलीसैंण विकासखंड मुख्यालय में राठ विकास प्राधिकरण द्वारा चयनित लाभार्थियों को बकरी वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. वहीं इस दौरान वे पार्टी कार्यकार्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.

पढ़ें- नेलांग घाटी पहुंचे किरेन रिजिजू और ITBP DG देशवाल, भारत-चीन सीमा की स्थिति का लेंगे जायजा

इसके अलावा उच्च शिक्षा मंत्री रावत दोपहर 12 बजे पीठसैंण में आगामी 23 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाले पेशावार कांड के महानायक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के स्मारक शुभारंभ एवं मूर्ति अनावरण कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.