ETV Bharat / state

डिग्री कॉलेजों में प्रोफेशनल कोर्स शुरू करने की तैयारी, प्रशासनिक सेवाओं के लिए भी छात्र होंगे तैयार - Students will prepare for Administrative services

उत्तराखंड के डिग्री कॉलेज अब केवल उच्च शिक्षा में डिग्रियां देने तक में ही सीमित नहीं होंगे. बल्कि राज्य में अब ये कॉलेज छात्रों को प्रोफेशनल बनाने के लिए प्रशासनिक सेवाओं में भी भेजने के लिए तैयार करेंगे.

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 9:43 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में डिग्री कॉलेजों की भूमिका को और भी अहम करने की तैयारी की जा रही है. इस दिशा में उच्च शिक्षा विभाग अब डिग्री कॉलेजों को महज उच्च शिक्षा की डिग्रियां देने तक में ही सीमित न रखकर प्रोफेशनल कोर्स को भी शुरू करवाने जा रहा है. यही नहीं, प्रशासनिक सेवाओं के लिए भी छात्रों को कॉलेज की तरफ से तैयार किया जाएगा.

दरअसल, विभाग की तरफ से डिग्री कॉलेजों में 10 प्रोफेशनल कोर्स शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. जल्द ही कॉलेजों में प्रोफेशनल कोर्स को शुरू भी कर दिया जाएगा. इसके मद्देनजर डिग्री कॉलेजों को भी आदेश दिए जा चुके हैं.

पढ़ेंः हल्द्वानी डीएम ने पेश की मिसाल, अपने खर्च पर अनाथ छात्रा का करवाया एडमिशन

एक तरफ प्रोफेशनल्स कोर्स शुरू करने की तैयारी है तो दूसरी तरफ उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने डिग्री कॉलेज के प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कॉलेजों में 4-4 छात्रों को प्रशासनिक सेवा में भेजने के लिए तैयार करने को कहा है. प्राचार्य अब डिग्री कॉलेजों में प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए योग्य 4 छात्रों का चयन करेंगे. इसमें न केवल छात्रों को प्रशासनिक सेवा में भेजने की तैयारी करवाई जाएगी, बल्कि उन्हें सेवा से जुड़ी जानकारियां भी दी जाएंगी.

देहरादून: उत्तराखंड में डिग्री कॉलेजों की भूमिका को और भी अहम करने की तैयारी की जा रही है. इस दिशा में उच्च शिक्षा विभाग अब डिग्री कॉलेजों को महज उच्च शिक्षा की डिग्रियां देने तक में ही सीमित न रखकर प्रोफेशनल कोर्स को भी शुरू करवाने जा रहा है. यही नहीं, प्रशासनिक सेवाओं के लिए भी छात्रों को कॉलेज की तरफ से तैयार किया जाएगा.

दरअसल, विभाग की तरफ से डिग्री कॉलेजों में 10 प्रोफेशनल कोर्स शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. जल्द ही कॉलेजों में प्रोफेशनल कोर्स को शुरू भी कर दिया जाएगा. इसके मद्देनजर डिग्री कॉलेजों को भी आदेश दिए जा चुके हैं.

पढ़ेंः हल्द्वानी डीएम ने पेश की मिसाल, अपने खर्च पर अनाथ छात्रा का करवाया एडमिशन

एक तरफ प्रोफेशनल्स कोर्स शुरू करने की तैयारी है तो दूसरी तरफ उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने डिग्री कॉलेज के प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कॉलेजों में 4-4 छात्रों को प्रशासनिक सेवा में भेजने के लिए तैयार करने को कहा है. प्राचार्य अब डिग्री कॉलेजों में प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए योग्य 4 छात्रों का चयन करेंगे. इसमें न केवल छात्रों को प्रशासनिक सेवा में भेजने की तैयारी करवाई जाएगी, बल्कि उन्हें सेवा से जुड़ी जानकारियां भी दी जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.