विकासनगर : लॉकडाउन के चलते लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में उच्च शिक्षा के छात्र छात्राएं अपनी शिक्षा को लेकर काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में क्षेत्र की एक शिक्षिका ने विद्यार्थियों के लिए अपने घर में ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए रूम बना दिया है.
बता दें कि, वीर शहीद केसरी चंद राजकीय महाविद्यालय की राजनीतिक विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमारी चौहान ने ऑनलाइन क्लासेज शुरू की है. सुबह 11 बजे से वे स्नातक एवं परास्नातक के छात्रों की ऑनलाइन क्लास लेती है. इस दौरान अनेकों छात्र ऑनलाइन क्लास से जुड़कर अपने विषय का अध्ययन करते है.
मूल रूप से जौनसार बावर के बाढौ गांव निवासी डॉ. राजकुमारी चौहान ग्रामीण छात्रों के परिवेश से भली-भांति परिचित है. कई छात्र अपने गांव में खेती-बाड़ी व घास काटते हुए ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बैठते है और वही से प्रश्न पूछते है, इसी दौरान ऑनलाइन ही प्रश्नों का उत्तर भी मिल जाता है.
ये भी पढ़ें: भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने मनाई बाबा साहब की 120वीं जयंती
लॉकडाउन की वजह से उच्च शिक्षा के छात्र-छात्राएं गांव में अपने निजी काम में व्यस्त है. परंतु डाकपत्थर महाविद्यालय के छात्रों की पढ़ाई में पीछे न रह जाए, इस उद्देश्य से डॉ. राजकुमारी चौहान ने घर पर ही ऑनलाइन क्लास से प्रत्येक दिन कक्षाएं शुरू की है ताकि, पढ़ाई में छात्र-छात्राएं पीछे न रह जाए. ऑनलाइन पढ़ाई की मुहिम संपूर्ण प्रदेश में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है और विभिन्न क्षेत्रों में छात्र-छात्राएं इसका लाभ ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में फंसे 80 ब्राजीलियन की वतन वापसी
राजकीय महाविद्यालय विकासनगर विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमारी चौहान का कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग ने संपूर्ण प्रदेश में सभी महाविद्यालयों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए निर्देशित किया है. उसी का पालन करते हुए वह भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी कर रही है.