देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में तेजी से वृद्धि होती जा रही है. शुक्रवार को भी राज्य में 272 कोरोना के नए मामले सामने आए. जबकि, देहरादून में स्थित सीएमआई अस्पताल कोविड-19 के चलते बंद कर दिया गया है. उधर, देहरादून मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर भी संक्रमित पाए जाने की खबर है.
देहरादून का सीएमआई अस्पताल कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है. बताया जा रहा है कि संक्रमित मरीज के अस्पताल पहुंचने के बाद यहां कई लोग संक्रमण के खतरे में आ गए. जिसके बाद अस्पताल के सभी मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों को क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है. फिलहाल सीएमआई अस्पताल को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान अस्पताल को सैनिटाइज किया जाएगा.
पढ़ें: रामनगर: झिरना रेंज में मिला बाघ के शावक का शव, जांच में जुटा वन विभाग
बता दें कि इससे पहले भी कई नर्सिंग होम में भी संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इससे अब निजी अस्पतालों में भी खतरा मंडराने लगा है. आलम यह है कि राज्य में संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. शुक्रवार को प्रदेश में कुल 272 मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा मामले उधम सिंह नगर से आए हैं. यहां 90 लोगों को संक्रमण हुआ है. दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला है. जहां 77 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
पढ़ें: कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी के नेता फैला रहे कोरोना संक्रमण
उधर, अल्मोड़ा में 31 मरीज तो राजधानी देहरादून में भी 30 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. हरिद्वार जिले में 29 नए मरीज आए हैं. चंपावत में भी 11 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में दो डॉक्टर्स के संक्रमित पाए जाने की खबर है. एक तरफ जहां कोविड-19 से नोडल अधिकारी के प्रभावित होने की खबर है तो दूसरा जूनियर रेजिडेंट को भी कोरोना हुआ है.