देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कभी भी प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है. ऐसे में आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले राज्य सरकार 4 मार्च को दूनवासियों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है.
बता दें कि राजधानी दून में पिछले 2 सालों से निर्माणाधीन फोर लेन अजबपुर रेलवे ओवर ब्रिज (फ्लाईओवर) का कार्य पूरा हो चुका है. सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे. ऐसे में इस फ्लाईओवर के बनने से अब ISBT जाने वाले लोगों को जाम से निजात मिल जाएगी.
सहायक अभियंता प्रवीण सक्सेना का कहना है कि इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माणकार्य साल 2016 में दिल्ली की निजी कंपनी ब्रह्मापुत्र इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा शुरू किया गया था. 815 मीटर लंबाई वाले इस रेलवे ओवरब्रिज को 49 करोड 80 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है.
वहीं, 6 महीने के अंतराल में यह दूसरा मौका है जब दूनवासियों को एक और रेलवे ओवरब्रिज की सौगात मिलने जा रही है. इससे पूर्व में अक्टूबर 2018 को मुख्यमंत्री ने मोहकमपुर रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटना किया था.