देहरादून/काशीपुर/बेरीनागः आज पूरे देश में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 128वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भीमराव अंबेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. साथ ही प्रदेशवाशियों को बधाई दी. इस दौरान शहर में शोभायात्रा भी निकाली गई. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भी प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बाबा साहब का भारत के संविधान के निर्माण और दलित समाज के उत्थान के लिए उनका अद्वितीय योगदान रहा है. उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, मेयर सुनील गामा उनियाल समेत अन्य विधायकों ने भी अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.
ये भी पढ़ेंः इस दिन खुलेंगे मद्महेश्वर और तुंगनाथ धाम के कपाट, तिथि हुई घोषित
उधर, कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष और टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे प्रीतम सिंह ने भी कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि बाबा साहब की जयंती आज पूरे देश और दुनिया में मनाई जा रही है. देश के संविधान के रचयिता बाबा साहब के मूल्यों को लेकर देश आगे बढ़ रहा है. बाब साहब ने हमेशा दबे-कुचले और शोषित लोगों को अग्रिम पंक्ति में लाने का काम किया था. उन्होंने कहा कि संविधान को मजबूत आधार प्रदान करने और इसे बचाए रखने का संकल्प लेना होगा. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. साथ ही कहा कि संविधान की शपथ लेकर सभी को आगे बढ़ना चाहिए.
काशीपुरः अलीगंज रोड पर स्थित अंबेडकर भवन में भी डॉ. अंबेडकर स्मारक ट्रस्ट सोसायटी के बैनर तले बाबा साहब की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि काशीपुर महापौर उषा चौधरी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बताये मार्ग को संकल्प के तौर पर लेने को कहा.
बेरीनागः जीआईसी बेरीनाग मैदान में अंबेडकर जयंती समिति के द्वारा नगर में झांकी निकाली गई. नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने कहा कि समाज को अंबेडकर के बताये गये मार्ग पर चलना चाहिए. इस दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टीगांव के स्कूली छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये.