डोईवाला : कल यानि 27 नवंबर को किसानों का लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है. दरअसल डोईवाला शुगर मिल के साल 2020-2021 का गन्ना पेराई सत्र शुरू हो रहा है. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. शुक्रवार सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधिवत पूजा अर्चना के बाद गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत करेंगे.
राज्यमंत्री करण वोहरा ने बताया कि 27 नवंबर को डोईवाला विधानसभा सीट के विधायक और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधिवत पूजा अर्चना के बाद डोईवाला शुगर मिल का शुभारंभ करेंगे. उन्होंने बताया कि जो किसान गन्ना भुगतान की मांग कर रहे थे, सभी किसानों के गन्ने का भुगतान कर दिया गया है. देश का यह पहला राज्य है जहां पर किसानों का शत प्रतिशत गन्ने का भुगतान कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : गजेंद्र दत्त नैथानी के नाम से जानी जाएगी सूर्य धार झील, CM करेंगे उद्घाटन
वहीं, किसान गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित न होने से नाराज दिखाई दे रहे हैं. किसानों का कहना है कि डोईवाला शुगर मिल गन्ने का पेराई सत्र शुरू होने जा रहा है. सरकार द्वारा अभी तक गन्ने के समर्थन मूल्य की घोषणा नहीं की गई है. किसान लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि शुगर मिल के पेराई सत्र से पहले गन्ने के समर्थन मूल्य की घोषणा होनी चाहिए. किसानों का कहना है कि तीन सालों से गन्ने का समर्थन मूल्य स्थिर है. इस बार महंगाई को देखते हुए गन्ने का 450 रुपये प्रति कुंतल समर्थन मूल्य होना चाहिए.