ETV Bharat / state

रुड़की कांडः CM बोले- अवैध शराब का है मामला, मुआवजे पर किया जाएगा विचार

author img

By

Published : Feb 8, 2019, 6:11 PM IST

रुड़की शराब मौत कांडः CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुआवजे पर बोलते हुए कहा कि मामला अवैध शराब का है. इस पर विचार किया जाएगा. यूपी के सीएम मुआवजे का ऐलान कर चुके हैं.

देहरादूनः रुड़की में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुख जताया है. सीएम ने कहा कि मामला अवैध शराब का है, इसलिए मुआवजे पर विचार किया जाएगा. वहीं सहारनपुर में हुई मौत मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2-2 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है.


बता दें कि यूपी और उत्तराखंड से सटे रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालूपुर गांव में तेरहवीं के कार्यक्रम में कच्ची शराब पीने से अबतक 29 मौतें हो चुकी है. कई लोग गंभीर हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने मौत पर मुआवजे का एलान कर चुकी है. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विचार करने की बात कर रहे हैं.


सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि घटना सहारनपुर और हरिद्वार जिले के सीमांत गांव का है. इस गांव में एक तेरहवीं के दौरान जहरीली शराब का सेवन करने से ये घटना हुई. मुख्यमंत्री ने बताया कि जहरीली शराब से प्रभावितों का त्वरित उपचार के दिशा-निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए जा चुके हैं. एक व्यक्ति अभी अस्पताल में गंभीर स्थिति में है और 13 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

undefined


सीएम ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें दिल्ली से लौटने के दौरान एयरपोर्ट पर मिली, लेकिन उस दौरान जहरीली शराब से हुई मौतों की कोई पुष्ट जानकारी उनके पास नहीं थी. उन्होंने बताया कि देहरादून पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले इस घटना का संज्ञान लिया. साथ ही कहा कि डीएम और एसएसपी को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए गए थे.

जानकारी देते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत.
undefined


उन्होंने कहा कि बीजेपी और मुख्य सचिव से इस घटना से संबंधित बातचीत कर उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली है. घटना से संबंधित सभी अधिकारियों पर कड़े कार्रवाई करते हुए पुलिस के साथ आबकारी विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है.


हरिद्वार जिले में हुई इस घटना के बाद शासन-प्रशासन कड़ी कार्रवाई की बात कर रहा है, लेकिन इस तरह के अवैध शराब राज्य में बीते लंबे समय से अपनी जड़े मजबूत करती आ रही है. प्रदेश में कई बार महिलाएं सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर चुकी हैं.

देहरादूनः रुड़की में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुख जताया है. सीएम ने कहा कि मामला अवैध शराब का है, इसलिए मुआवजे पर विचार किया जाएगा. वहीं सहारनपुर में हुई मौत मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2-2 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है.


बता दें कि यूपी और उत्तराखंड से सटे रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालूपुर गांव में तेरहवीं के कार्यक्रम में कच्ची शराब पीने से अबतक 29 मौतें हो चुकी है. कई लोग गंभीर हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने मौत पर मुआवजे का एलान कर चुकी है. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विचार करने की बात कर रहे हैं.


सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि घटना सहारनपुर और हरिद्वार जिले के सीमांत गांव का है. इस गांव में एक तेरहवीं के दौरान जहरीली शराब का सेवन करने से ये घटना हुई. मुख्यमंत्री ने बताया कि जहरीली शराब से प्रभावितों का त्वरित उपचार के दिशा-निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए जा चुके हैं. एक व्यक्ति अभी अस्पताल में गंभीर स्थिति में है और 13 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

undefined


सीएम ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें दिल्ली से लौटने के दौरान एयरपोर्ट पर मिली, लेकिन उस दौरान जहरीली शराब से हुई मौतों की कोई पुष्ट जानकारी उनके पास नहीं थी. उन्होंने बताया कि देहरादून पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले इस घटना का संज्ञान लिया. साथ ही कहा कि डीएम और एसएसपी को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए गए थे.

जानकारी देते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत.
undefined


उन्होंने कहा कि बीजेपी और मुख्य सचिव से इस घटना से संबंधित बातचीत कर उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली है. घटना से संबंधित सभी अधिकारियों पर कड़े कार्रवाई करते हुए पुलिस के साथ आबकारी विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है.


हरिद्वार जिले में हुई इस घटना के बाद शासन-प्रशासन कड़ी कार्रवाई की बात कर रहा है, लेकिन इस तरह के अवैध शराब राज्य में बीते लंबे समय से अपनी जड़े मजबूत करती आ रही है. प्रदेश में कई बार महिलाएं सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर चुकी हैं.

Intro:सूबे में अवैध शराब के सेवन से हुए दर्जनों मौतों के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का पहला बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने अवैध शराब को लेकर कड़ी कार्रवाई की बात कही तो वही मुआवजे को लेकर विचार करने की बात कही।


Body:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जब वह दिल्ली से लौट रहे थे तो एयरपोर्ट पर उन्हें इस घटना की सूचना मिली लेकिन उस वक्त जहरीली शराब से हुई मौतों की कोई पुष्ट जानकारी उनके पास नहीं थी। देहरादून पहुंच कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सबसे पहले इस घटना का संज्ञान लिया। सीएम ने बताया कि डीएम और एसएसपी घटना को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दे दिए गए थे और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बीजेपी और मुख्य सचिव से इस घटना से संबंधित बातचीत की इस घटना की विस्तृत जानकारी ली। इस घटना के संबंधित सभी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए जिसके बाद पुलिस के साथ-साथ आबकारी विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जहरीली शराब से प्रभावित घायलों का त्वरित उपचार के दिशानिर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए जा चुके हैं। एक व्यक्ति अभी अस्पताल में गंभीर स्थिति में है और 13 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जिस गांव में यह घटना हुई है वह गांव सहारनपुर और हरिद्वार जिले का सीमांत गांव है इस गांव में एक तीरवीं के दौरान इस जहरीली शराब का सेवन हुआ था।
वहीं जहां एक उत्तर प्रदेश सरकार से जहरीली शराब से हुई मौत पर मुआवजे का एलान कर चुकी है लेकिन मुख्यमंत्री से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से जब इस संबंध में पूछा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि मौत अवैध शराब से हुई है और अवैध शराब के प्रोत्साहन को मध्य नजर रखते हुए मुहावरे पर विचार किया जाएगा।


Conclusion:बहरहाल हरिद्वार जिले में हुई इस घटना के बाद शासन-प्रशासन कड़ी कार्रवाई की बात कर रहा हो लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि आज भी इस तरह के अवैध शराब राज्य में पिछले लंबे समय से अपनी जड़ी जड़े मजबूत करती आ रही हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.