देहरादून: महाकुंभ को लेकर जहां उत्तराखंड सरकार अभी से कई तरह के दावे कर रही है. वहीं कई ऐसी समस्याएं हैं, जो सरकार के लिए सिर दर्द बनी हुई हैं. हरिद्वार में कूड़ा उठाने की बढ़ रही समस्या पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही इसको लेकर कैबिनेट के जरिए समाधान निकाला जायेगा.
महाकुंभ 2021 को लेकर उत्तराखंड सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. लेकिन सरकार के लिए हरिद्वार में व्यवस्थाओं को पटरी पर लाना चुनौती बना हुआ है. हर साल हरिद्वार शहर पर लोगों का दबाव बढ़ता जा रहा है.
पढ़ें- 29 दुकानदारों ने टिहरी झील में समाधि लेने की दी चेतावनी, जानिए क्यों?
शहर में कूड़ा उठाने को लेकर निजी कंपनी को इसका जिम्मा दिया गया है, लेकिन हरिद्वार निगम के अधिकारियों और मेयर के बीच को-आर्डिनेशन की भारी कमी देखने को मिल रही है. आए दिन सफाई कर्मियों की हड़ताल आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन हुआ है.
इन सब को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इस समस्या को स्वीकार करते हुए कहा कि हरिद्वार में कूड़ा उठान को लेकर समस्या आ रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर एक स्थाई नीति तैयार करने जा रही है. जिसके बाद जल्द ही इसे कैबिनेट से हरी झंडी मिल जाएगी.