देहरादून: 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित विधानसभा भवन में ध्वजारोहण करेंगे. गैरसैंण में इस बार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम बेहद खास होगा.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 15 अगस्त को देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गैरसैंण रवाना होंगे. इस दौरान सीएम वहां विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे. साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री गैरसैंण को लेकर कई अहम घोषणाएं भी कर सकते हैं.
16 अगस्त को भी मुख्यमंत्री गैरसैंण में रहेंगे और करीब 8 किलोमीटर पैदल यात्रा कर दुधातोली पहाड़ पर बुग्याल में स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने जाएंगे. इस दौरान यहां कोरोना वॉरियर्स को भी सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया है. 15 अगस्त के रात्रि विश्राम के दौरान मुख्यमंत्री कई गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगे और ग्रीष्मकालीन राजधानी में आगामी बड़ी योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें: 14 अगस्त : छलनी हुआ भारत मां का सीना, जानें 'आज' का इतिहास
आठ जून को हुई थी अधिसूचना जारी
इस साल चार मार्च को भराड़ीसैंण में बजट सत्र के दौरान सदन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भराड़ीसैंण (गैरसैंण) को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा कर विपक्ष समेत गैर भाजपा दलों को चौंका दिया था. भराड़ीसैंण में दो दिन तक जश्न का माहौल रहा था. भराड़ीसैंण में सत्र स्थगित होने के बाद 8 जून को गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी की अधिसूचना जारी हुई थी.