देहरादूनः आगामी विधानसभा के बजट सत्र में समय सीमा को लेकर विपक्ष के विरोध के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि सरकार गैरसैंण के सत्र का समय बढ़ाने को तैयार है और जरूरत पड़ने पर होली के बाद भी सत्र आहूत किया जा सकता है.
दरअसल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात कर सत्र का समय बढ़ाए की बात कही. जिसके बाद मीडिया से औपचारिक वार्ता करते हुए सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि हमारा प्रयास गैरसैंण में पहली मार्च से विधानसभा सत्र आयोजित करने का था, लेकिन दो मार्च को अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव और मार्च के दूसरे हफ्ते में होली के दृष्टिगत विधानसभा सत्र को 3 से 7 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में तख्तापलट की अफवाहों का बाजार गर्म, CM बोले- षड्यंत्र से जुड़ा है राजनीति का इतिहास
वहीं, बजट सत्र के दौरान आम लोगों की समस्याएं विधायकों के द्वारा सत्र में आ सके इसके लिए इसे जरूरी बताया. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सत्र का समय बढ़ाए जाने की बात को स्वीकार किया है और जरूरत पड़ने पर इसका समय बढ़ाया जाएगा. हालांकि, सत्र होली के बाद गैरसैंण में होगा या देहरादून में इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष कुछ नहीं बोल रहे हैं.