ऋषिकेश: सोमवार की सुबह उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट ने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली थी. आज ऋषिकेश के पास फूलचट्टी श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आनंद सिंह बिष्ट ने अपने जीवन काल में जो कार्य किए उससे वे काफी संतुष्ट थे.
सीएम रावत ने कहा कि सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद आनंद सिंह बिष्ट ने बालिकाओं के हित को ध्यान में रखते हुए गांव में ही महाविद्यालय खोला था, ताकि बालिकाओं को अच्छी शिक्षा मिल सके. यह उनकी अच्छी सोच को दर्शाता है.
पढ़े: लॉकडाउन में 'लॉक' उत्तराखंड की 'लाइफलाइन', आर्थिकी को लगा बड़ा 'झटका'
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लगभग डेढ़ माह पहले वह उनका हाल जानने के लिए गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने यह कहा था कि वह अपने जीवन काल से काफी संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा था कि मैंने जो कार्य करने चाहे वो सभी कार्य कर दिए हैं. अब अगर ऐसे में मैं नहीं रहूं तो इसका अफसोस नहीं होगा.