ETV Bharat / state

बजट 2020: कांग्रेस के असंतोष पर CM त्रिवेंद्र का तंज, संतुष्ट नहीं तभी तो विपक्ष

बजट के पेश होने के बाद सीएम केजरीवाल के ट्वीट पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तंज कसते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल अपने को और दिल्लीवासियों को देश का हिस्सा नहीं मानते हैं.

author img

By

Published : Feb 1, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 6:04 PM IST

cm-trivendra
सीएम त्रिवेंद्र ने केजरीवाल पर कसा तंज.

नई दिल्ली/देहरादून: देश की राजधानी में 8 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं. इसके चलते उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इन दिनों प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं, केंद्रीय बजट पर सीएम केजरीवाल के ट्वीट के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि सीएम केजरीवाल खुद को और दिल्ली वालों को देश का हिस्सा नहीं मानते हैं. जबकि, दिल्ली इस देश की राजधानी है और देश के सबसे ज्यादा सर्विस सेक्टर के लोग यहां काम करते हैं. ऐसे में इस बजट पर दिये गए टैक्स स्लैब से इन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि केंद्रीय बजट में दिल्ली के साथ एक बार फिर सौतेला व्यवहार किया गया है. उन्होंने यहां तक ​​कहा कि दिल्ली केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में ही नहीं है, फिर वहां के लोगों को उन्हें वोट क्यों देना चाहिए.

कांग्रेस के असंतोष पर CM त्रिवेंद्र का तंज.

इस पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि दिल्ली के सीएम खुद को और दिल्ली के लोगों को देश का हिस्सा नहीं मानते हैं. साथ ही कहा कि अधिकतम सर्विस सेक्टर वाले लोग दिल्ली में रहते हैं, जो भारत के कोने-कोने से आकर यहां काम कर रहे हैं. ऐसे में इस बजट में घोषित आयकर छूट में सबसे अधिक लाभ इन्हीं लोगों को होगा.

ये भी पढ़ें: बजट 2020-21 : गांव, गरीब, किसान और रोजगार पर रहा फोकस

केंद्रीय बजट में वृद्धि करते हुए सीएम रावत ने दावा किया कि कई राज्य जानबूझकर राजनीतिक लाभ के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति के लिए राज्य सरकारों को मिलकर काम करने की जरूरत है.

नई दिल्ली/देहरादून: देश की राजधानी में 8 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं. इसके चलते उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इन दिनों प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं, केंद्रीय बजट पर सीएम केजरीवाल के ट्वीट के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि सीएम केजरीवाल खुद को और दिल्ली वालों को देश का हिस्सा नहीं मानते हैं. जबकि, दिल्ली इस देश की राजधानी है और देश के सबसे ज्यादा सर्विस सेक्टर के लोग यहां काम करते हैं. ऐसे में इस बजट पर दिये गए टैक्स स्लैब से इन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि केंद्रीय बजट में दिल्ली के साथ एक बार फिर सौतेला व्यवहार किया गया है. उन्होंने यहां तक ​​कहा कि दिल्ली केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में ही नहीं है, फिर वहां के लोगों को उन्हें वोट क्यों देना चाहिए.

कांग्रेस के असंतोष पर CM त्रिवेंद्र का तंज.

इस पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि दिल्ली के सीएम खुद को और दिल्ली के लोगों को देश का हिस्सा नहीं मानते हैं. साथ ही कहा कि अधिकतम सर्विस सेक्टर वाले लोग दिल्ली में रहते हैं, जो भारत के कोने-कोने से आकर यहां काम कर रहे हैं. ऐसे में इस बजट में घोषित आयकर छूट में सबसे अधिक लाभ इन्हीं लोगों को होगा.

ये भी पढ़ें: बजट 2020-21 : गांव, गरीब, किसान और रोजगार पर रहा फोकस

केंद्रीय बजट में वृद्धि करते हुए सीएम रावत ने दावा किया कि कई राज्य जानबूझकर राजनीतिक लाभ के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति के लिए राज्य सरकारों को मिलकर काम करने की जरूरत है.

Intro:New Delhi: Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat who is on campaign spree in the national capital ahead of the February 8 polls has slammed CM Arvind Kejriwal for his comments on the Union Budget tabled today.


Body:Delhi Chief Minister tweeted claiming that Delhi has once again been given a stepmotherly treatment in the union budget. He even said that Delhi is not even in union government's priorities then why its residents should vote for them?

To this, Trivendra Singh Rawat launched a sharp attack on Kejriwal saying that it feels that Delhi CM neither considers himself or Delhites part of India. He claimed that maximum service sector people reside in Delhi and they will be the biggest benefaceries of the income tax rebate announced today.



Conclusion:With saying much on opposition's attack on the union budget, Uttarkhand CM Trivendra Singh Rawat took a jibe at them claiming that opposition is dissatisfied that is why they are in opposition.

Hailing Union Budget, CM Rawat claimed that many states are deliberately not implementing union government schemes for political gains. He said that for the progress of India, state governments and union need to work together.
Last Updated : Feb 1, 2020, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.