देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 3 साल के कार्यकाल के दौरान सरकार गिराने की कोशिशों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सरकार ने जो कदम उठाये हैं उसके फलस्वरूप प्रदेश में जमे हुए माफिया सरकार को गिराने के प्रयास में हैं.
राज्य स्थापना दिवस से पहले ईटीवी भारत से फोन पर खास बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी सरकार को लेकर बड़ा खुलासा किया है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में सीएम ने बड़ा खुलासा किया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि पिछले 3 सालों से उनकी सरकार को गिराने की साजिशें रची जा रही हैं. उनका कहना है कि राज्य में मौजूद माफिया तंत्र सरकार को गिराने के लिए हर संभव साजिश कर रहा है.
पढ़ें-तीन दिवसीय निजी दौरे पर देहरादून पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
यही नहीं सीएम का ये भी कहना है कि इन माफियाओं की तरफ से कई धमकियां भी दी जा रही हैं, लेकिन इस सबके बावजूद सरकार इन माफियाओं और भ्रष्टाचारियों के सामने किसी भी हाल में नहीं झुकने वाली है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दावा किया है कि सरकार ने जिस तरह भ्रष्टाचारियों और माफियाओं के खिलाफ लगाम लगाने के लिए कदम उठाए हैं उसके फलस्वरूप ही सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई है. हालांकि उन्होंने आम जनता से वायदा करते हुए कहा कि वह इन भ्रष्टाचारियों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेंगे और इनके सामने किसी भी हाल में नहीं झुकेंगे.