देहरादून: 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत का फैसला आया है. जिसमें कोर्ट ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं. लिहाजा, सभी 32 आरोपियों को बरी किया जाता है. इस केस में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत कल्याण सिंह जैसे कई लोग अभियुक्त बनाए गए थे. विशेष अदालत के न्यायाधीश एसके यादव ने फैसला सुनाते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना पूर्व नियोजित नहीं थी. यह एक आकस्मिक घटना थी.
-
||सत्यमेव जयते||
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) September 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लखनऊ की विशेष अदालत द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में दिए गए ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करता हूं। इससे सत्य और न्याय की जीत हुई है। इससे स्पष्ट हो गया कि राम मंदिर आंदोलन एक लोकतांत्रिक तरीके से किया गया आंदोलन था। इसमें कहीं कोई षडयंत्र नहीं था-जय श्री राम! pic.twitter.com/6xFLnQypbG
">||सत्यमेव जयते||
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) September 30, 2020
लखनऊ की विशेष अदालत द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में दिए गए ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करता हूं। इससे सत्य और न्याय की जीत हुई है। इससे स्पष्ट हो गया कि राम मंदिर आंदोलन एक लोकतांत्रिक तरीके से किया गया आंदोलन था। इसमें कहीं कोई षडयंत्र नहीं था-जय श्री राम! pic.twitter.com/6xFLnQypbG||सत्यमेव जयते||
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) September 30, 2020
लखनऊ की विशेष अदालत द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में दिए गए ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करता हूं। इससे सत्य और न्याय की जीत हुई है। इससे स्पष्ट हो गया कि राम मंदिर आंदोलन एक लोकतांत्रिक तरीके से किया गया आंदोलन था। इसमें कहीं कोई षडयंत्र नहीं था-जय श्री राम! pic.twitter.com/6xFLnQypbG
बाबरी विध्वंस मामले में कोर्ट के फैसले के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'लखनऊ की विशेष अदालत द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में दिए गए ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करता हूं. इससे सत्य और न्याय की जीत हुई है. इससे स्पष्ट हो गया कि राम मंदिर आंदोलन एक लोकतांत्रिक तरीके से किया गया आंदोलन था. इसमें कहीं कोई षडयंत्र नहीं था-जय श्री राम'.
ये भी पढ़ें: सीबीआई की विशेष अदालत ने कहा, घटना पूर्व नियोजित नहीं थी
हरिद्वार में फैसले का स्वागत
कोर्ट के फैसले के बाद हरिद्वार में बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मनाते नजर आए. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि घटना सुनियोजित नहीं थी. कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती और कल्याण सिंह को धर्म का योद्धा बताया.
रुद्रपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जश्न
रुद्रपुर में बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय विधायक ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया. इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है. सीबीआई की विशेष अदालत ने विवादित ढांचे ढहाने को लेकर आरोपी बनाए गए सभी 32 लोगों को बरी कर दिया है.