देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर से मंत्रियों को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई है. सीएम ने मंत्रियों को उनके प्रभार वाले जिलों में कोविड-19 और भारी बारिश से बने हालातों को लेकर समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंत्रियों को जिलों में जाकर जनता से संवाद कर हालात का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं. साथ विभिन्न जिलों के प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में जाकर कोविड-19 के हालात के साथ भारी बारिश से हो रहे नुकसान की स्थिति का जायजा लेने को भी कहा गया है. मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को भेजे गए पत्र में प्रभारी मंत्रियों से उनके प्रभार वाले जनपदों के हालातों को जानने के लिए कहा है. साथ ही विकास योजनाओं और कार्यक्रमों की भी समीक्षा करने के भी निर्देश दिये हैं.
पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार के 'मिस्टर कूल' को हरिद्वार के इन मुद्दों पर आया गुस्सा, पढ़ें पूरी खबर
खास बात यह है कि मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को निरीक्षण करने के बाद इसकी आख्या भी उपलब्ध कराने को कहा है. मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि वह मंत्रियों को भी उनकी ड्यूटी याद दिला रहे हैं. जिलों में उनकी उपस्थिति के जरिए सरकार की छवि को बेहतर करने और जनता से सीधे संवाद की स्थिति बनाना चाहते हैं.