देहरादून: झारखंड विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) को बड़ा झटका है. झारखंड विधानसभा चुनाव में हुई इस हार पर बीजेपी नेताओं के अलग-अलग बयान आ रहे है. बीजेपी की इस हार पर झारखंड के पूर्व प्रभारी और वर्तमान में प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत की भी प्रतिक्रिया आई है. इस हार के एक बड़ा कारण वो आजसू (ऑल इंडिया झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) को मानते है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि झारखंड में जब पिछली बार चुनाव लड़ा गया था तो उस समय क्षेत्रीय दल आजसू जो जनता में काफी लोकप्रिय था. इसके अलावा सुदेश महतो झारखंड में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इस बार वह बीजेपी के साथ नहीं है. शायद ये भी एक कारण हो सकता है कि परिणाम बीजेपी के खिलाफ आए हैं.
पढ़ें- झारखंड चुनाव परिणाम पर बोले भाजपा नेता- खुश न हो कांग्रेस, नहीं हासिल होगा कुछ भी
सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने बीते कई सालों में झारखंड में कई अच्छे काम किए हैं. बीजेपी सरकार ने कानून व्यवस्था से लेकर दूसरे तमाम क्षेत्रों काफी सुधार किए हैं. इसी वजह से झारखंड विकास के मामले में काफी आगे बढ़ा है, लेकिन वहां की सोशल इंजीनियरिंग दूसरे राज्यों से अलग है. बीजेपी झारखंड में कैसे हार गई, फिलहाल इसका विश्लेषण करने में थोड़ा समय लगेगा.
सीएम ने कहा कि बीजेपी ने बीते विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है. हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी बड़े रूप में उभरकर आई थी. इसके अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. यहां वे सरकार बनाने में मामूली दूरी पर थे. जिस तरह पूरा विपक्ष एक होकर बीजेपी से लड़ रहा है. बावजूद उसके हम जीत रहे है. यह हमारे लिए कोई चैलेंज नहीं है. इसका जीता जागता प्रमाण हाल ही हुए लोकसभा चुनाव है, जहां पूरा देश ने न केवल बीजेपी को बहुमत दिया, बल्कि पार्टी को उम्मीदों से ज्यादा प्यार भी मिला. इसलिए यह कहना कि लोगों का मोह बीजेपी से भंग हो रहा है, ठीक नहीं होगा.
पढ़ें- झारखंड चुनाव: प्रीतम सिंह का तंज- जनता ने BJP को दिखाया आईना
सीएम ने कहा कि हो सकता है कि थोड़ी सी लापरवाही के कारण झारखंड में हम कुछ सीट हार गए हो, जिस पर मंथन किया जाएगा. आने वाला समय भी बीजेपी का ही है.
झारखंड चुनाव परिणामों पर बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि ये हार बीजेपी के लिए किसी रूप में चुनौती नहीं है. आगे चलकर बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी.