देहरादून: मुखयमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में आए प्रवासियों के व्यापक हित में उन्हें खाद्यान्न आदि की कोई समस्या न हो, इसके लिए जितने भी प्रवासी उत्तराखंडवासी यहां आ रहे हैं, उनके लिए राशन किट वितरित के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं. इस मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शुक्रवार को भाजपा पदाधिकारियों के शिष्टमंडल ने भेंट कर सुझाव दिया था.
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोविड-19 के दृष्टिगत आमजन को राहत पहुंचाने के लिए उनके सुझाव सुने और कहा कि राज्य सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. इसमें सभी का सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी जरूरतमंदों को खाद्यान्न की व्यवस्था की जा रही है. राज्य में खाद्यान्न की पूरी व्यवस्था की गई है.
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य करने के निर्देश भी दिए हैं. यह सभी के व्यापक हित में है. संक्रमण को रोकने में इससे बड़ी मदद मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति मास्क का उपयोग नहीं करेगा उसपर आर्थिक जुर्माना लगाने का प्रावधान किया जाए.