ETV Bharat / state

मंत्री-सचिव विवाद: रेखा आर्य के पत्र के बाद सियासत तेज, सीएम ने दिये जांच के आदेश - उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में मंत्रियों और नौकरशाहों के बीच विवाद कोई नई बात नहीं है. नौकरशाहों के रवैये को लेकर कई बार मंत्रियों और विधायकों ने शिकायत दर्ज कराई है. रेखा आर्य वाले ताजा मामले में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जांच के आदेश दिए हैं.

देहरादून
मंत्री-नौकरशाह विवाद में सीएम ने दिए जांच के आदेश
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 1:17 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 3:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के मंत्री और नौकरशाह विवाद मामले में अब सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने जांच के आदेश दे दिए हैं. मुख्यमंत्री ने पूरे मामले को गंभीरता लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. सीएम के आदेश के बाद मामले का आगे बढ़ना तय है. फिलहाल इसकी जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराने की बात कही जा रही है.

पिछले दिनों महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य का वह पत्र चर्चाओं में आया था, जिसमें उन्होंने एसएसपी देहरादून को महिला एवं सशक्तिकरण के अपर सचिव के लापता होने की शिकायत की थी. मामले में मंत्री ने सचिव के अपहरण का अंदेशा जताते हुए अधिकारी वी षणमुगम को एक टेंडर के मामले पर घेरने की भी कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें: बाघों से फिर आबाद होगा राजाजी का पश्चिमी इलाका, जल्द होगी शिफ्टिंग

मामले को बढ़ता देख मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे गंभीरता से लिया है. अब मुख्य सचिव को इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं. मामला राज्य मंत्री और एक आईएएस अधिकारी से जुड़ा होने के चलते इस पर किसी वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा जांच कराए जाने के लिए कहा गया है.

बताया जा रहा है कि जिस तरह से यह मामला सामने आया है उससे विवाद और बढ़ने की आशंका है. जांच के बाद राज्यमंत्री रेखा आर्य की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

देहरादून: उत्तराखंड के मंत्री और नौकरशाह विवाद मामले में अब सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने जांच के आदेश दे दिए हैं. मुख्यमंत्री ने पूरे मामले को गंभीरता लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. सीएम के आदेश के बाद मामले का आगे बढ़ना तय है. फिलहाल इसकी जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराने की बात कही जा रही है.

पिछले दिनों महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य का वह पत्र चर्चाओं में आया था, जिसमें उन्होंने एसएसपी देहरादून को महिला एवं सशक्तिकरण के अपर सचिव के लापता होने की शिकायत की थी. मामले में मंत्री ने सचिव के अपहरण का अंदेशा जताते हुए अधिकारी वी षणमुगम को एक टेंडर के मामले पर घेरने की भी कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें: बाघों से फिर आबाद होगा राजाजी का पश्चिमी इलाका, जल्द होगी शिफ्टिंग

मामले को बढ़ता देख मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे गंभीरता से लिया है. अब मुख्य सचिव को इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं. मामला राज्य मंत्री और एक आईएएस अधिकारी से जुड़ा होने के चलते इस पर किसी वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा जांच कराए जाने के लिए कहा गया है.

बताया जा रहा है कि जिस तरह से यह मामला सामने आया है उससे विवाद और बढ़ने की आशंका है. जांच के बाद राज्यमंत्री रेखा आर्य की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Last Updated : Sep 25, 2020, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.