ETV Bharat / state

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, सीएम, राज्यपाल और स्पीकर सहित कई नेताओं ने जताया दुख

'भारत रत्न' पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. सोमवार शाम को 84 साल की उम्र में प्रणब मुखर्जी ने अंतिम सांस ली. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख जताया है.

Former President Pranab Mukherjee dies
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 6:49 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 9:24 PM IST

देहरादून: पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. सोमवार शाम को 84 साल की उम्र में प्रणब मुखर्जी ने अंतिम सांस ली. वो पिछले कई दिनों से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे. बीते दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी सर्जरी भी हुई थी. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर प्रणब दा के निधन पर दुख जताया. सीएम रावत ने लिखा कि 'पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं'

  • पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

    श्री मुखर्जी के रूप में आज देश ने एक विद्वान राजनेता खो दिया है।

    ॐ शांति।।

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि 'स्वर्गीय मुखर्जी एक असाधारण जन नेता, शिक्षाविद्, अर्थशास्त्री, सांसद और प्रशासक थे. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में व्यतीत किया. भारत के राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल अविस्मरणीय रहा'.

वहीं, उत्तराखंड से प्रणब मुखर्जी के गहरे लगाव का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि 'प्रणब मुखर्जी को देहरादून और उत्तराखंड अत्यंत लगाव था और उन्होंने देहरादून स्थित 'द प्रेसीडेंट बॉडीगार्ड स्टेट 'आशियाना' भवन का जीर्णोद्धार कराया था. प्रभु उनको अपने श्री चरणों में स्थान दे'.

  • भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन से अत्यंत दुःख हुआ है।स्वर्गीय मुखर्जी एक असाधारण जननेता ,शिक्षाविद , अर्थशास्त्री ,सांसद और प्रशासक रहे । उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में व्यतीत किया।भारत के राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल अविस्मरणीय रहा ।

    — Baby Rani Maurya (@babyranimaurya) August 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: नहीं रहे कांग्रेस के 'संकटमोचक' प्रणब दा, उत्तराखंड से था बेहद लगाव

वहीं, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है. सतपाल महाराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'भगवान बद्री-केदारजी से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति और उनके शोक संतप्त परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मेरी गहरी संवेदनाएं स्वर्गीय प्रणब दा के परिजनों के साथ हैं'.

  • भगवान बद्री-केदारजी से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति और उनके शोक संतप्त परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मेरी गहरी संवेदनाएं स्वर्गीय प्रणब दा के परिजनों के साथ हैं।#प्रणबमुखर्जी pic.twitter.com/YRXJeMTRuY

    — Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) August 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है. इंदिरा हृदयेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'पूर्व राष्ट्रपति आदरणीय प्रणब मुखर्जी जी के निधन का समाचार सुन मन शोक में डूब गया. लंबे समय तक कांग्रेस में मुझे आपके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मैं भगवान से प्रणब दा की आत्मशांति और शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करती हूं'.

  • पूर्व राष्ट्रपति आदरणीय प्रणब मुखर्जी जी के निधन का समाचार सुन मन शोक में डूब गया।
    लंबे समय तक @INCIndia में मुझे आपके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुवा। मैं भगवान से प्रणब दा की आत्मशांति और शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करती हूं।
    ॐ शांति। pic.twitter.com/BMT8qEZ27A

    — Dr. Indira Hridayesh (@IndiraHridayesh) August 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख जताया है. उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि प्रणब दा ने कई पदों पर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. देश के राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर जो निर्णय लिए हैं, उसके लिए प्रणब दा हमेशा याद किए जाते रहेंगे. प्रीतम सिंह ने कहा कि उनके निधन से देश की राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया है.

देहरादून: पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. सोमवार शाम को 84 साल की उम्र में प्रणब मुखर्जी ने अंतिम सांस ली. वो पिछले कई दिनों से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे. बीते दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी सर्जरी भी हुई थी. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर प्रणब दा के निधन पर दुख जताया. सीएम रावत ने लिखा कि 'पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं'

  • पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

    श्री मुखर्जी के रूप में आज देश ने एक विद्वान राजनेता खो दिया है।

    ॐ शांति।।

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि 'स्वर्गीय मुखर्जी एक असाधारण जन नेता, शिक्षाविद्, अर्थशास्त्री, सांसद और प्रशासक थे. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में व्यतीत किया. भारत के राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल अविस्मरणीय रहा'.

वहीं, उत्तराखंड से प्रणब मुखर्जी के गहरे लगाव का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि 'प्रणब मुखर्जी को देहरादून और उत्तराखंड अत्यंत लगाव था और उन्होंने देहरादून स्थित 'द प्रेसीडेंट बॉडीगार्ड स्टेट 'आशियाना' भवन का जीर्णोद्धार कराया था. प्रभु उनको अपने श्री चरणों में स्थान दे'.

  • भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन से अत्यंत दुःख हुआ है।स्वर्गीय मुखर्जी एक असाधारण जननेता ,शिक्षाविद , अर्थशास्त्री ,सांसद और प्रशासक रहे । उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में व्यतीत किया।भारत के राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल अविस्मरणीय रहा ।

    — Baby Rani Maurya (@babyranimaurya) August 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: नहीं रहे कांग्रेस के 'संकटमोचक' प्रणब दा, उत्तराखंड से था बेहद लगाव

वहीं, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है. सतपाल महाराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'भगवान बद्री-केदारजी से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति और उनके शोक संतप्त परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मेरी गहरी संवेदनाएं स्वर्गीय प्रणब दा के परिजनों के साथ हैं'.

  • भगवान बद्री-केदारजी से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति और उनके शोक संतप्त परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मेरी गहरी संवेदनाएं स्वर्गीय प्रणब दा के परिजनों के साथ हैं।#प्रणबमुखर्जी pic.twitter.com/YRXJeMTRuY

    — Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) August 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है. इंदिरा हृदयेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'पूर्व राष्ट्रपति आदरणीय प्रणब मुखर्जी जी के निधन का समाचार सुन मन शोक में डूब गया. लंबे समय तक कांग्रेस में मुझे आपके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मैं भगवान से प्रणब दा की आत्मशांति और शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करती हूं'.

  • पूर्व राष्ट्रपति आदरणीय प्रणब मुखर्जी जी के निधन का समाचार सुन मन शोक में डूब गया।
    लंबे समय तक @INCIndia में मुझे आपके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुवा। मैं भगवान से प्रणब दा की आत्मशांति और शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करती हूं।
    ॐ शांति। pic.twitter.com/BMT8qEZ27A

    — Dr. Indira Hridayesh (@IndiraHridayesh) August 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख जताया है. उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि प्रणब दा ने कई पदों पर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. देश के राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर जो निर्णय लिए हैं, उसके लिए प्रणब दा हमेशा याद किए जाते रहेंगे. प्रीतम सिंह ने कहा कि उनके निधन से देश की राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया है.

Last Updated : Aug 31, 2020, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.