देहरादूनः प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खादी वस्त्रों पर छूट समेत कई अन्य सौगात दी है. जिसमें डोईवाला में एसटीपी प्लांट और सौंग बांध के लिए धनराशि की स्वीकृति भी शामिल है. वहीं, वन गुर्जरों के पुनर्वास हेतु समिति गठन की स्वीकृति दी गई है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पेयजल नलकूपों में डीजी सेटों और सीवर सफाई के लिए जेटिंग मशीनों के क्रय की स्वीकृति प्रदान की है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने राजपुर रोड़ विधानसभा में आने वाले चुक्खुवाला में निर्मित जर्जर पेयजल लाइनों के निर्माण व मरम्मत के लिए प्रथम चरण में 71.25 लाख की धनराशि स्वीकृत की है. किरसाली ऊषा कॉलोनी पेयजल योजना के प्रथम चरण के लिए भी 37.72 लाख की धनराशि की स्वीकृति दी गई है.
ये भी पढ़ेंः काश्तकारों की आय बढ़ाएगी कीवी, बागवानी को लेकर कवायद तेज
गांधी जयंती के अवसर पर खादी वस्त्रों की बिक्री पर रहेगी 10 प्रतिशत की छूट
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गांधी जयंती के अवसर पर आगामी 2 अक्टूबर से 108 कार्यकारी दिवसों के लिए खादी वस्त्रों की बिक्री पर 10 प्रतिशत छूट दिए जाने और इस मद में अपेक्षित आवश्यक धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है. वहीं, सीएम रावत ने सुसवा जलागम क्षेत्र के अंतर्गत रिस्पना, बिंदाल और सौंग नदी के साथ ही कोसी व गौला नदी क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण से संबंधित कार्य योजना तैयार करने के लिए 92.79 लाख की धनराशि स्वीकृत की है.
वन गुजरों के पुनर्वास के लिए समिति गठन की मिली मंजूरी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वन गुर्जरों के पुनर्वास और उन्हें विधिक अधिकार आदि दिए जाने के संबंध में समिति गठित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. समिति इस संबंध में 6 महीने में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. समिति के अध्यक्ष प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव होंगे. जबकि, निदेशक राजाजी सदस्य सचिव होंगे. मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक, निदेशक भारतीय वन्य जीव संस्थान और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ से नामित प्रतिनिधि समिति के सदस्य होंगे.