ऋषिकेश : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीर्थनगरी पहुंचकर ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का निरीक्षण कर भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह रेल लाइन पहाड़ के लिए वरदान साबित होगी. तय समय सीमा पर इसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा, उन्होंने भरोसा दिलाया कि 4 फरवरी से योग नगरी रेलवे स्टेशन शुरू हो जाएगा.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सबसे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. पिछले दिनों उमा भारती चोटिल हो गई थी, उसके बाद से ही वह यहां एक आश्रम में स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं. मुख्यमंत्री और सांसद अजय भट्ट ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की. इसके बाद मुख्यमंत्री गूलर में ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के लिए बन रही टनल का निरीक्षण करने पहुंचे. वहां पहुंच अधिकारियों से उन्होंने बन रही टनल की विस्तृत जानकारी ली .
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान की अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को सुनाई सजा-ए-मौत
उसके बाद वे योग नगरी रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने स्टेशन और रेल लाइन से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तय समय सीमा पर कार्य करने के निर्देश भी दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वीरभद्र रेलवे स्टेशन से योग नगरी रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण में अभी तक करीब 200 करोड़ रुपए की लागत आ चुकी है. रेल लाइन के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है. अगले चरण में कुमाऊं में भी इसी तरह का कार्य किया जाएगा .