ETV Bharat / state

UKSSSC एग्जाम के लिए प्रशिक्षण वीडियो का शुभारंभ, आयोग के प्रयासों से इस बार ऑनलाइन होगी परीक्षा - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पहली बार ऑनलाइन परीक्षा करवाने जा रहा है. इसे लेकर आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रशिक्षण वीडियो का शुभारंभ किया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निर्देश दिए कि ऑनलाइन परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को इससे जुड़ी सभी जानकारियां दी जाए और प्रशिक्षण को लेकर भी उचित व्यवस्था की जाए.

cm trivendra
cm trivendra
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 4:48 PM IST

देहरादूनः प्रदेश में कोविड-19 को देखते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक अहम कदम उठाते हुए परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने का बड़ा कदम उठाया है. इसे लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में ऑनलाइन परीक्षाएं कराने से जुड़े प्रशिक्षण वीडियो का शुभारंभ किया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आयोग द्वारा ऑनलाइन परीक्षाएं कराना स्वागत योग्य कदम है. लेकिन इसमें अभ्यर्थियों को व्यापक स्तर पर विभिन्न माध्यमों से प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ऑनलाइन परीक्षा होने से पहले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा से संबंधित सभी नियमों की जानकारी मिल गई है या नहीं? इसके अलावा अभ्यर्थियों से प्रशिक्षण का फीडबैक भी लिया जाए.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस. राजू ने जानकारी दी कि पिछले साढ़े तीन सालों में आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में 5700 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी की गई है. पिछले चयन वर्ष में लगभग 5000 नए पदों पर चयन हेतु भर्ती विज्ञापन जारी किये गये हैं. इसमें 2500 पदों पर विज्ञापन जारी किये जाने हैं. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षाएं (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) आयोग द्वारा प्रथम बार शुरू की जा रही हैं.

पढ़ेंः कर्मकार बोर्ड के घपले में शासन हुआ सख्त, अधिकारियों पर जल्द गिरेगी गाज

उन्होंने बताया कि 19 दिसम्बर से 3 ऑनलाइन परीक्षाएं प्रारम्भ हो रही हैं. ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया गया है. इस प्रशिक्षण मॉड्यूल में ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए आयोग द्वारा परीक्षा से पूर्व, परीक्षा के दौरान और परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को ध्यान में रखने की मुख्य बातों को दर्शाने वाला वीडियो समझाया जाएगा. साथ ही 30 प्रश्नों का मॉकटेस्ट भी होगा, जो वास्तविक परीक्षा के समान होगा.

उन्होंने कहा कि परीक्षा में सुचिता एवं पारदर्शिता लाने की दृष्टि से ऑनलाइन परीक्षाएं एक उचित विकल्प है. कम्प्यूटर स्क्रीन पर एक बार में एक प्रश्न प्रदर्शित होगा, प्रत्येक अभ्यर्थी का अलग प्रश्न पत्र होगा. सम्पूर्ण परीक्षा व सभी अभ्यर्थी सीसीटीवी कैमरे से कवर होंगे. अभ्यर्थियों को परीक्षा के उपरांत पूर्व की भांति उनका प्रश्न पत्र एवं उनका उत्तर उपलब्ध कराया जायेगा. अभ्यर्थियों को प्रश्नों पर चुनौती का अवसर भी दिया जायेगा.

देहरादूनः प्रदेश में कोविड-19 को देखते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक अहम कदम उठाते हुए परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने का बड़ा कदम उठाया है. इसे लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में ऑनलाइन परीक्षाएं कराने से जुड़े प्रशिक्षण वीडियो का शुभारंभ किया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आयोग द्वारा ऑनलाइन परीक्षाएं कराना स्वागत योग्य कदम है. लेकिन इसमें अभ्यर्थियों को व्यापक स्तर पर विभिन्न माध्यमों से प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ऑनलाइन परीक्षा होने से पहले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा से संबंधित सभी नियमों की जानकारी मिल गई है या नहीं? इसके अलावा अभ्यर्थियों से प्रशिक्षण का फीडबैक भी लिया जाए.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस. राजू ने जानकारी दी कि पिछले साढ़े तीन सालों में आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में 5700 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी की गई है. पिछले चयन वर्ष में लगभग 5000 नए पदों पर चयन हेतु भर्ती विज्ञापन जारी किये गये हैं. इसमें 2500 पदों पर विज्ञापन जारी किये जाने हैं. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षाएं (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) आयोग द्वारा प्रथम बार शुरू की जा रही हैं.

पढ़ेंः कर्मकार बोर्ड के घपले में शासन हुआ सख्त, अधिकारियों पर जल्द गिरेगी गाज

उन्होंने बताया कि 19 दिसम्बर से 3 ऑनलाइन परीक्षाएं प्रारम्भ हो रही हैं. ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया गया है. इस प्रशिक्षण मॉड्यूल में ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए आयोग द्वारा परीक्षा से पूर्व, परीक्षा के दौरान और परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को ध्यान में रखने की मुख्य बातों को दर्शाने वाला वीडियो समझाया जाएगा. साथ ही 30 प्रश्नों का मॉकटेस्ट भी होगा, जो वास्तविक परीक्षा के समान होगा.

उन्होंने कहा कि परीक्षा में सुचिता एवं पारदर्शिता लाने की दृष्टि से ऑनलाइन परीक्षाएं एक उचित विकल्प है. कम्प्यूटर स्क्रीन पर एक बार में एक प्रश्न प्रदर्शित होगा, प्रत्येक अभ्यर्थी का अलग प्रश्न पत्र होगा. सम्पूर्ण परीक्षा व सभी अभ्यर्थी सीसीटीवी कैमरे से कवर होंगे. अभ्यर्थियों को परीक्षा के उपरांत पूर्व की भांति उनका प्रश्न पत्र एवं उनका उत्तर उपलब्ध कराया जायेगा. अभ्यर्थियों को प्रश्नों पर चुनौती का अवसर भी दिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.