देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड में बेहतर परिणाम देने वाले विद्यालयों और छात्रों को गुरुवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुरस्कृत किया. इस दौरान 2018 में हाईस्कूल और इण्टर की बोर्ड परीक्षा में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया.
बता दें कि गुरुवार को सीएम ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 15 हजार, 11 हजार और 8 हजार रुपये की धनराशि तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जबकि इण्टरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 21 हजार, 15 हजार और 11 हजार रुपये की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार को बड़ी राहत, 'राफेल सौदे की नहीं होगी जांच'
वहीं, उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार के अन्तर्गत इण्टर स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय को 10 लाख, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय को 5 लाख, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3 लाख रुपए दिए गए. वहीं, हाईस्कूल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय को 8 लाख, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय को 4 लाख और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय को 2 लाख रुपए दिए गए. साथ ही उक्त विद्यालय को मुख्यमंत्री ट्रॉफी भी प्रदान की.