ETV Bharat / state

मॉडर्न दून लाइब्रेरी के धीमी निर्माण कार्य पर सीएम नाराज, जल्द पूरा करने का निर्देश - Chief Minister Trivendra Singh Rawat

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के तहत कराए जा रहे सभी कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है.

Chief Minister Trivendra Singh Rawat
मॉडर्न दून लाइब्रेरी निर्माण कार्य की रफ्तार पर सीएम नाराज
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 5:18 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के तहत कराए जा रहे सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अधिकारियों को समय के साथ-साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी है.

मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में देहरादून स्मार्ट सिटी की समीक्षा की गई. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने देहरादून में मॉडर्न दून लाइब्रेरी के निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसे शीघ्र पूर्ण किया जाए.

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों से आम जनता को कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इसके लिए समय-समय पर ठेकेदारों आदि के साथ भी बैठक आयोजित की जानी चाहिए. ताकि उन्हें आ रही समस्याओं का भी निराकरण किया जा सके. साथ ही कहा कि देहरादून में वर्षाजल को संरक्षण के लिए रेनवाटर हार्वेस्टिंग पर अधिक फोकस किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: छात्रों को वर्ल्ड क्लास टेक्निकल स्किल उपलब्ध कराएगी त्रिवेंद्र सरकार, MoU साइन

बैठक के दौरान सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना कुल 1407 करोड़ की है, जिसमें 100 प्रतिशत निविदाएं आमंत्रित कर ली गयी हैं. इनसे संबंधित कार्यादेश भी जारी कर दिए गए हैं. साथ ही बताया कि देहरादून स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्मार्ट स्कूल का समस्त कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

इसके अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड, राजकीय इंटर कॉलेज खुड़बुड़ा एवं राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल को शामिल किया गया है. जिनमें स्मार्ट क्लासेज, कम्प्यूटर लैब, सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र आदि की व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि स्मार्ट रोड का कार्य प्रगति पर है. दून एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल रूम का कार्य मार्च 2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा.

स्मार्ट सिटी काम को लेकर मेयर और व्यापारियों में बैठक

वहीं, स्मार्ट सिटी काम को लेकर मेयर और व्यापारियों के बीच बैठक हुई. बैठक में निर्णय निकला कि स्मार्ट सिटी के काम के दौरान बाजारों में 10-10 दुकानें बंद करके कार्य किया जाएगा. 6 दिन के अंदर अधिकारी संबंधित कार्य पूरा कर लेंगे.

वहीं, व्यापारी नेता सिद्धार्थ अग्रवाल का कहना है कि नगर निगम ने पहले से ही मन बना रखा है कि किस तरीके से स्मार्ट सिटी का कार्य किया जाए. मंगलवार को व्यापारियों के साथ हुई बैठक महज औपचारिकता भर थी.

बैठक में हम लोगों को आश्वासन दिया गया है कि 6 दिन के अंदर 10 दुकानें बंद करके वहां का कार्य पूरा करके ही स्मार्ट सिटी के कर्मचारी आगे कार्य करेंगे. यदि 6 दिन के अंदर कार्य पूरा नहीं किया गया तो सातवें दिन हम स्मार्ट सिटी कार्य नहीं होने देंगे.

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के तहत कराए जा रहे सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अधिकारियों को समय के साथ-साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी है.

मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में देहरादून स्मार्ट सिटी की समीक्षा की गई. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने देहरादून में मॉडर्न दून लाइब्रेरी के निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसे शीघ्र पूर्ण किया जाए.

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों से आम जनता को कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इसके लिए समय-समय पर ठेकेदारों आदि के साथ भी बैठक आयोजित की जानी चाहिए. ताकि उन्हें आ रही समस्याओं का भी निराकरण किया जा सके. साथ ही कहा कि देहरादून में वर्षाजल को संरक्षण के लिए रेनवाटर हार्वेस्टिंग पर अधिक फोकस किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: छात्रों को वर्ल्ड क्लास टेक्निकल स्किल उपलब्ध कराएगी त्रिवेंद्र सरकार, MoU साइन

बैठक के दौरान सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना कुल 1407 करोड़ की है, जिसमें 100 प्रतिशत निविदाएं आमंत्रित कर ली गयी हैं. इनसे संबंधित कार्यादेश भी जारी कर दिए गए हैं. साथ ही बताया कि देहरादून स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्मार्ट स्कूल का समस्त कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

इसके अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड, राजकीय इंटर कॉलेज खुड़बुड़ा एवं राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल को शामिल किया गया है. जिनमें स्मार्ट क्लासेज, कम्प्यूटर लैब, सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र आदि की व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि स्मार्ट रोड का कार्य प्रगति पर है. दून एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल रूम का कार्य मार्च 2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा.

स्मार्ट सिटी काम को लेकर मेयर और व्यापारियों में बैठक

वहीं, स्मार्ट सिटी काम को लेकर मेयर और व्यापारियों के बीच बैठक हुई. बैठक में निर्णय निकला कि स्मार्ट सिटी के काम के दौरान बाजारों में 10-10 दुकानें बंद करके कार्य किया जाएगा. 6 दिन के अंदर अधिकारी संबंधित कार्य पूरा कर लेंगे.

वहीं, व्यापारी नेता सिद्धार्थ अग्रवाल का कहना है कि नगर निगम ने पहले से ही मन बना रखा है कि किस तरीके से स्मार्ट सिटी का कार्य किया जाए. मंगलवार को व्यापारियों के साथ हुई बैठक महज औपचारिकता भर थी.

बैठक में हम लोगों को आश्वासन दिया गया है कि 6 दिन के अंदर 10 दुकानें बंद करके वहां का कार्य पूरा करके ही स्मार्ट सिटी के कर्मचारी आगे कार्य करेंगे. यदि 6 दिन के अंदर कार्य पूरा नहीं किया गया तो सातवें दिन हम स्मार्ट सिटी कार्य नहीं होने देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.