डोईवाला: कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चिंता जाहिर की है. वहीं बिना मास्क और सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वाले लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.
पढ़ें-देश-दुनिया में धूम मचा रहा टीना पुरोहित का लिखा 'THE STRANGER CONFESSION' उपन्यास
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दिल्ली में 10,000 मरीज रोजाना आ रहे हैं और सवा सौ लोगों की रोजाना मृत्यु हो रही है, जोकि बेहद चिंता का विषय है. वहीं, उत्तराखंड में भी पहले से ज्यादा मामले आने लगे हैं और जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है. सभी को सतर्क रहने की जरूरत है और विशेष तौर पर बीमार लोग शुगर बीपी व अन्य बीमारी वाले लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. सीएम ने आगे कहा कि बच्चों को भी इससे बचाने की जरूरत है और जल्द कोरोना वैक्सीन आने की बात कही.
पढ़ें-सिर पर सेहरा और दफ्तर में काम, कर्मठ दूल्हे की फोटो हुई आम
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन को रखने के लिए जो इंतजाम है वह दुनिया के किसी भी देश में नहीं है. कोई कोरोना की वैक्सीन को रखने के लिए -17 से -20 तापमान की जरूरत होती है, जो कहीं पर भी पर्याप्त नहीं है. वैक्सीन आ भी गई तो उसको राज्यों तक पहुंचाने के लिए काफी इंतजाम करने की जरूरत है.