ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल दाम: कांग्रेस के विरोध को सीएम ने बताया 'बूढ़े बैलों' जैसा - कांग्रेस के प्रदर्शन पर सीएम का बयान

मुख्यमंत्री के बयान के बाद कांग्रेस का विरोध और तेज हो गया है. कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री के इस बयान को मर्यादाओं से हटकर बताया है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 4:48 PM IST

देहरादून: देश में डीजल और पेट्रोल के दामों में जिस तेजी से बढ़ोतरी हो रही है उस पर कांग्रेस हमलावर है. तो बीजेपी, कांग्रेस पर बयानों के तीर छोड़ रही है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी कांग्रेस के विरोध पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

देश में डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी को अब कांग्रेस ने मुद्दा बनाकर केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया है. उत्तराखंड में भी इस बढ़ोतरी पर कांग्रेस हमलावर है. प्रदेश में कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन कांग्रेस के इस विरोध पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को बूढ़ी पार्टी और बूढ़े बैलों जैसा बता दिया. सीएम ने कहा कि कांग्रेस बूढ़ी हो चुकी है और उसका काम विरोध करना ही है.

सीएम के बयान से कांग्रेस में खलबली.

पढ़ें-कोरोनिल की बाकी कागजी कार्रवाई जल्द पूरा करेंगे बाबा रामदेव- मदन कौशिक

मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस का विरोध और तेज हो गया है. कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री के इस बयान को मर्यादाओं से हटकर बताया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि पूरे देश में जब कोरोना का साया है तो उत्तराखंड सरकार ने बसों का किराए दोगुना कर दिया है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दामों पर कांग्रेस का विरोध जायज है. ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कांग्रेस पर दिया गया बयान मर्यादाओं से हटकर है और गैर जिम्मेदाराना है.

देहरादून: देश में डीजल और पेट्रोल के दामों में जिस तेजी से बढ़ोतरी हो रही है उस पर कांग्रेस हमलावर है. तो बीजेपी, कांग्रेस पर बयानों के तीर छोड़ रही है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी कांग्रेस के विरोध पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

देश में डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी को अब कांग्रेस ने मुद्दा बनाकर केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया है. उत्तराखंड में भी इस बढ़ोतरी पर कांग्रेस हमलावर है. प्रदेश में कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन कांग्रेस के इस विरोध पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को बूढ़ी पार्टी और बूढ़े बैलों जैसा बता दिया. सीएम ने कहा कि कांग्रेस बूढ़ी हो चुकी है और उसका काम विरोध करना ही है.

सीएम के बयान से कांग्रेस में खलबली.

पढ़ें-कोरोनिल की बाकी कागजी कार्रवाई जल्द पूरा करेंगे बाबा रामदेव- मदन कौशिक

मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस का विरोध और तेज हो गया है. कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री के इस बयान को मर्यादाओं से हटकर बताया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि पूरे देश में जब कोरोना का साया है तो उत्तराखंड सरकार ने बसों का किराए दोगुना कर दिया है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दामों पर कांग्रेस का विरोध जायज है. ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कांग्रेस पर दिया गया बयान मर्यादाओं से हटकर है और गैर जिम्मेदाराना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.