ETV Bharat / state

सीएम बोले- मानवीय और व्यवहारिक आधार पर सुविधा उपलब्ध कराएं DM

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारियों को आम आदमी की समस्याओं को लेकर मानवीय दृष्टिकोण अपनाने को कहा.

देहरादून
देहरादून
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 1:59 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इन दिनों जनता से ज्यादा नहीं मिल रहे हैं. हालांकि वे इस दौरान सोशल मीडिया के जरिए जनता को संबोधित जरूर कर रहे हैं. सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए सीएम त्रिवेंद्र ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया.

इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि लॉकडाउन के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की थी कि जैसे उन्होंने लॉकडाउन के पहले चरण में संयम बरता था, वैसे ही वे आगे भी बरतें.

मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मानवीय और व्यवहारिक आधार पर लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं. सीएम ने लोगों से भी अनुरोध किया है कि स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी और अन्य विभागों के लोग अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं. ऐसे में हम सब का फर्ज बनता है कि उनकी मदद की जाए.

पढ़ें- रेड जोन हरिद्वार में सख्ती से होगा लॉकडाउन का पालन

सीएम ने कहा कि शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, जिसको लेकर सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए शादी समारोह के लिए अनुमति दी जाए. इस दौरान एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए कोई समस्या न हो इसका भी ध्यान रखा जाए. इसके अलावा जो लोग घरों से दूर फंसे हैं या बीमार है प्रशासन उनकी तत्काल मदद करे.

सीएम ने बताया कि जिन लोगों ने 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा कर लिया उन्हें 15वें दिन घर जाने दिया जा रहा है. यदि किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया जाए.

इन सबके अलावा सीएम ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्रशासन को समय से सभी पेयजल लाइन दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि जो लोग बाहर से आकर गांव में रहना चाहते हैं वे जिलाधिकारी के पास मौजूद एक फॉर्म भरें. फॉर्म के आधार पर ही रिवर्स पलायन की नीति बनाएंगे. उनकी सहूलियत के हिसाब से नीति तैयार की जाएगी.

देहरादून: लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इन दिनों जनता से ज्यादा नहीं मिल रहे हैं. हालांकि वे इस दौरान सोशल मीडिया के जरिए जनता को संबोधित जरूर कर रहे हैं. सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए सीएम त्रिवेंद्र ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया.

इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि लॉकडाउन के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की थी कि जैसे उन्होंने लॉकडाउन के पहले चरण में संयम बरता था, वैसे ही वे आगे भी बरतें.

मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मानवीय और व्यवहारिक आधार पर लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं. सीएम ने लोगों से भी अनुरोध किया है कि स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी और अन्य विभागों के लोग अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं. ऐसे में हम सब का फर्ज बनता है कि उनकी मदद की जाए.

पढ़ें- रेड जोन हरिद्वार में सख्ती से होगा लॉकडाउन का पालन

सीएम ने कहा कि शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, जिसको लेकर सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए शादी समारोह के लिए अनुमति दी जाए. इस दौरान एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए कोई समस्या न हो इसका भी ध्यान रखा जाए. इसके अलावा जो लोग घरों से दूर फंसे हैं या बीमार है प्रशासन उनकी तत्काल मदद करे.

सीएम ने बताया कि जिन लोगों ने 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा कर लिया उन्हें 15वें दिन घर जाने दिया जा रहा है. यदि किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया जाए.

इन सबके अलावा सीएम ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्रशासन को समय से सभी पेयजल लाइन दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि जो लोग बाहर से आकर गांव में रहना चाहते हैं वे जिलाधिकारी के पास मौजूद एक फॉर्म भरें. फॉर्म के आधार पर ही रिवर्स पलायन की नीति बनाएंगे. उनकी सहूलियत के हिसाब से नीति तैयार की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.