ETV Bharat / bharat

व्हाट्सएप पर शादी के कार्ड को क्लिक करते ही हो सकते हैं कंगाल, साइबर ठगों का नया पैंतरा, जानें कैसे बचें

डिजिटल शादी निमंत्रण कार्ड के जरिए साइबर ठगी के मामले सामने आने लगे हैं. इससे बचने के लिए एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने तरीके बताए.

FRAUD WITH WEDDING INVITATION CARD
डिजिटल शादी निमंत्रण कार्ड के जरिए साइबर ठगी का शिकार होने से बचें. (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

देहरादूनः साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए लोभ लुभावन स्कीम देकर नए-नए तरीके अपनाते हैं. भोली भाली जनता भी लालच में आकर ठगों के जाल में फंसकर लाखों रुपए गवां देती है. इसी तरह अब ठगों ने डिजीटल वेडिंग इनविटेशन कार्ड के जरिए लोगों को ठगने का नया पैंतरा ढूंढ निकाला है. ये एक नया व्हाट्सएप स्कैम आया है. इसके जरिए साइबर ठग लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं.

अगर आप भी व्हाट्सएप ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आप को सावधानी बरतने की जरूरत है. एक नया व्हाट्सएप स्कैम मार्केट में आया है. इस स्कैम में लोगों को शादी का डिजिटल कार्ड भेजा जाता है. एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर का कहना है कि अगर आपके व्हाट्सएप पर किसी अनजान नंबर से मैसेज आता है. मैसेज शादी के डिजिटल कार्ड से जुड़ा हो सकता है. मैसेज में आपको शादी में आमंत्रित करने के लिए कुछ लाइन लिखी होंगी. मैसेज के बाद डिजिटल शादी के कार्ड जैसे अटैचमेंट होंगे.

डिजिटल शादी निमंत्रण कार्ड के जरिए साइबर ठगी का शिकार होने से बचें. (VIDEO- ETV Bharat)

हालांकि, स्कैम यहीं से शुरू होता है. ये वेडिंग इनविटेशन कार्ड APK (एपीके) फाइल के रूप में होगी. जो आपके द्वारा क्लिक करने पर डाउनलोड हो जाएंगी. जिसके बाद वो फोन में इंस्टॉल हो जाती हैं और संवेदनशील डेटा को एक्सेस करती हैं. इसके अलावा स्पाइवेयर के जैसे ये APK फाइलें आपकी रोज की एक्टिविटी पर भी नजर रखती हैं. इस डेटा का इस्तेमाल साइबर अपराधी आपको ठगने या फिर ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्कैम से बचने के उपाय: एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि शादी के सीजन में ये वेडिंग इनविटेशन स्कैम बहुत देखने को मिल सकते हैं. लोग अनजाने में शादी का इनविटेशन वाले स्कैम में फंस जाते हैं. ऐसे में इस स्कैम से बचने के लिए आपको कुछ चीजें ध्यान में रखनी है. अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से कोई भी मैसेज, फोटो, PDF फाइल या फिर लिंक आदि आते हैं तो उन सब पर गलती से भी क्लिक ना करें. साथ ही अनजान नंबर से आए मैसेज का रिप्लाई देने से बचें. किसी भी तरह की जानकारी शेयर ना करें. अनजान नंबर से भेजे गईं डॉक्यूमेंट फाइलें और अटैचमेंट बिल्कुल भी डाउनलोड न करें. खासकर वो जो आपके फोन में एक्सेस की मांग करें. इसके साथ ही इस स्कैम से बचने के लिए आप अपने फोन में टू स्टेप वेरिफिकेशन (two step verification) को भी ऑन कर सकते हैं.

साइबर एक्सपर्ट की माने तो Two step verification ऑन करते ही आपके मोबाइल पर आने वाले APK फाइलें या फिर कोई अन्य लिंक जो आपके फोन में एक्सेस की मांग कर रहा है, वो ओपन नहीं होगा. इससे आप ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं.

कैसे करें Two step verification ऑन: मोबाइल में इंस्टॉल व्हाट्सएप ऐप की सेटिंग में जाइए. इसके बाद अकाउंट्स पर क्लिक करने के बाद Two step verification पर क्लिक करें. क्लिक करते ही 6 डिजिट का पिन (पासवर्ड) बनाइए और फिर से दोबारा कन्फर्म करें.

ये भी पढ़ेंः स्टॉक ट्रेडिंग में मोटी कमाई के लालच में गंवाए 84 लाख रुपए, ठगी करने वाला शातिर यूपी से गिरफ्तार

देहरादूनः साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए लोभ लुभावन स्कीम देकर नए-नए तरीके अपनाते हैं. भोली भाली जनता भी लालच में आकर ठगों के जाल में फंसकर लाखों रुपए गवां देती है. इसी तरह अब ठगों ने डिजीटल वेडिंग इनविटेशन कार्ड के जरिए लोगों को ठगने का नया पैंतरा ढूंढ निकाला है. ये एक नया व्हाट्सएप स्कैम आया है. इसके जरिए साइबर ठग लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं.

अगर आप भी व्हाट्सएप ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आप को सावधानी बरतने की जरूरत है. एक नया व्हाट्सएप स्कैम मार्केट में आया है. इस स्कैम में लोगों को शादी का डिजिटल कार्ड भेजा जाता है. एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर का कहना है कि अगर आपके व्हाट्सएप पर किसी अनजान नंबर से मैसेज आता है. मैसेज शादी के डिजिटल कार्ड से जुड़ा हो सकता है. मैसेज में आपको शादी में आमंत्रित करने के लिए कुछ लाइन लिखी होंगी. मैसेज के बाद डिजिटल शादी के कार्ड जैसे अटैचमेंट होंगे.

डिजिटल शादी निमंत्रण कार्ड के जरिए साइबर ठगी का शिकार होने से बचें. (VIDEO- ETV Bharat)

हालांकि, स्कैम यहीं से शुरू होता है. ये वेडिंग इनविटेशन कार्ड APK (एपीके) फाइल के रूप में होगी. जो आपके द्वारा क्लिक करने पर डाउनलोड हो जाएंगी. जिसके बाद वो फोन में इंस्टॉल हो जाती हैं और संवेदनशील डेटा को एक्सेस करती हैं. इसके अलावा स्पाइवेयर के जैसे ये APK फाइलें आपकी रोज की एक्टिविटी पर भी नजर रखती हैं. इस डेटा का इस्तेमाल साइबर अपराधी आपको ठगने या फिर ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्कैम से बचने के उपाय: एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि शादी के सीजन में ये वेडिंग इनविटेशन स्कैम बहुत देखने को मिल सकते हैं. लोग अनजाने में शादी का इनविटेशन वाले स्कैम में फंस जाते हैं. ऐसे में इस स्कैम से बचने के लिए आपको कुछ चीजें ध्यान में रखनी है. अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से कोई भी मैसेज, फोटो, PDF फाइल या फिर लिंक आदि आते हैं तो उन सब पर गलती से भी क्लिक ना करें. साथ ही अनजान नंबर से आए मैसेज का रिप्लाई देने से बचें. किसी भी तरह की जानकारी शेयर ना करें. अनजान नंबर से भेजे गईं डॉक्यूमेंट फाइलें और अटैचमेंट बिल्कुल भी डाउनलोड न करें. खासकर वो जो आपके फोन में एक्सेस की मांग करें. इसके साथ ही इस स्कैम से बचने के लिए आप अपने फोन में टू स्टेप वेरिफिकेशन (two step verification) को भी ऑन कर सकते हैं.

साइबर एक्सपर्ट की माने तो Two step verification ऑन करते ही आपके मोबाइल पर आने वाले APK फाइलें या फिर कोई अन्य लिंक जो आपके फोन में एक्सेस की मांग कर रहा है, वो ओपन नहीं होगा. इससे आप ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं.

कैसे करें Two step verification ऑन: मोबाइल में इंस्टॉल व्हाट्सएप ऐप की सेटिंग में जाइए. इसके बाद अकाउंट्स पर क्लिक करने के बाद Two step verification पर क्लिक करें. क्लिक करते ही 6 डिजिट का पिन (पासवर्ड) बनाइए और फिर से दोबारा कन्फर्म करें.

ये भी पढ़ेंः स्टॉक ट्रेडिंग में मोटी कमाई के लालच में गंवाए 84 लाख रुपए, ठगी करने वाला शातिर यूपी से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.