देहरादून: चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस के संक्रमण ने पूरे विश्व में हाहाकर मचा रखा है. ऐसे में भारत भी इससे वायरस के संक्रमण से अछूता नहीं है. बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए आगामी 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' के दौरान अपने-अपने की अपील की है. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने ट्वीट में कोरोना वायरस से बचाव को सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
-
कोरोना संक्रमण से बचने की सामाजिक ज़िम्मेदारी को सभी नागरिक समझें और सरकार का पूर्ण सहयोग करें; यह समय घबराने और भागने का नहीं है, बल्कि पूरी सावधानी बरतने का है। सरकार सभी ज़रूरी क़दम उठा रही है और सभी तैयारी कर रही है- घर पर रहें और कोरोना को हराने में सहयोग करें ।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोरोना संक्रमण से बचने की सामाजिक ज़िम्मेदारी को सभी नागरिक समझें और सरकार का पूर्ण सहयोग करें; यह समय घबराने और भागने का नहीं है, बल्कि पूरी सावधानी बरतने का है। सरकार सभी ज़रूरी क़दम उठा रही है और सभी तैयारी कर रही है- घर पर रहें और कोरोना को हराने में सहयोग करें ।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 21, 2020कोरोना संक्रमण से बचने की सामाजिक ज़िम्मेदारी को सभी नागरिक समझें और सरकार का पूर्ण सहयोग करें; यह समय घबराने और भागने का नहीं है, बल्कि पूरी सावधानी बरतने का है। सरकार सभी ज़रूरी क़दम उठा रही है और सभी तैयारी कर रही है- घर पर रहें और कोरोना को हराने में सहयोग करें ।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 21, 2020
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्वीट में कहा है कि 'कोरोना संक्रमण से बचने की सामाजिक ज़िम्मेदारी को सभी नागरिक समझें और सरकार का पूर्ण सहयोग करें, यह समय घबराने और भागने का नहीं है, बल्कि पूरी सावधानी बरतने का है. सरकार सभी ज़रूरी क़दम उठा रही है और सभी तैयारी कर रही है- घर पर रहें और कोरोना को हराने में सहयोग करें.
-
सभी नागरिकों से पुनः अपील करता हूँ कि अगर आप किसी भी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए हैं तो अपने को तुरंत अलग कर लें, परिवार के सभी सदस्यों से अलग रहें और ज़रूरी दूरी बनाए रखें। लक्षण पाए जाने पर तुरंत नज़दीकी सरकारी अस्पताल में सम्पर्क करें-104 helpline का प्रयोग करें।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सभी नागरिकों से पुनः अपील करता हूँ कि अगर आप किसी भी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए हैं तो अपने को तुरंत अलग कर लें, परिवार के सभी सदस्यों से अलग रहें और ज़रूरी दूरी बनाए रखें। लक्षण पाए जाने पर तुरंत नज़दीकी सरकारी अस्पताल में सम्पर्क करें-104 helpline का प्रयोग करें।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 21, 2020सभी नागरिकों से पुनः अपील करता हूँ कि अगर आप किसी भी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए हैं तो अपने को तुरंत अलग कर लें, परिवार के सभी सदस्यों से अलग रहें और ज़रूरी दूरी बनाए रखें। लक्षण पाए जाने पर तुरंत नज़दीकी सरकारी अस्पताल में सम्पर्क करें-104 helpline का प्रयोग करें।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 21, 2020
ये भी पढ़ेंः बेरोजगारों में कोरोना वायरस का खौफ, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए घटी आवेदकों की संख्या
सीएम ने आगे अपने ट्वीट में लिखा है कि 'सभी नागरिकों से पुनः अपील करता हूं कि अगर आप किसी भी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए हैं तो अपने को तुरंत अलग कर लें, परिवार के सभी सदस्यों से अलग रहें और ज़रूरी दूरी बनाए रखें. लक्षण पाए जाने पर तुरंत नज़दीकी सरकारी अस्पताल में सम्पर्क करें या हेल्पलाइन नंबर 104 पर कॉल करें.
ट्वीट में सीएम त्रिवेंद्र ने कहा है कि उत्तराखंड से बाहर रहने वाले जो भी नागरिक अपने गांव या शहर वापिस आ रहे हैं उनसे आग्रह है कि अपने घर जाकर अपने को परिवार के सभी लोगों से 14 दिन तक अलग रखें. सामाजिक दूरी बनाए रखें और संक्रमण के किसी भी लक्षण के पाए जाने पर ज़िला अस्पताल में सम्पर्क करें.