ETV Bharat / state

'उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग' के शिकार हुए कई लोग, सीएम ने दी ये सलाह

उत्तराखंड के जंगलों में आग की खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर 'आग' की तरह फैल रही है. लेकिन विभागीय अधिकारियों ने इस बात को सिरे से खारिज किया है और अब सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पर्यावरण प्रेमियों को इसे लेकर सलाह दी है.

cm trivendra singh rawat
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : May 28, 2020, 6:57 PM IST

Updated : May 28, 2020, 7:18 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में वनाग्नि को लेकर हालात भयावह बताए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रदेश के जंगलों में लगी आग खूब ट्रेंड कर रही है. लेकिन हकीकत यह है कि वनों में आग बेकाबू होने जैसे हालातों से बेहद दूर है. उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं को जानकार एक षड्यंत्र के रूप में देख रहे हैं, लेकिन प्रदेश के जंगलों को दहलाने की झूठी अफवाहों का षडयंत्र पहली बार नहीं हुआ है. इसी कड़ी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पर्यावरण प्रेमियों को सलाह दी है.

'उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग' के शिकार हुए कई लोग.

दरअसल, उत्तराखंड में जंगलों के दहलने की खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आते ही कई जाने-माने और बड़े चेहरे भी इस झूठी खबर का हिस्सा बन गए. भले ही कुछ लोग जाने अनजाने में वनाग्नि की खबर को प्रचारित कर गए हो. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पिछले साल भी ऐसे षड्यंत्र किये गए थे. उन्होंने बताया कि दूसरे देश के जंगलों में लगी आग से जानवरों के जलने के वीडियो उत्तराखंड का बताकर शेयर किए जा रहे हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड की जंगलों में लगी आग पर सोशल मीडिया में फैली अफवाह, जानिए क्या है पूरा सच

सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने अनजाने में ऐसा किया, लेकिन इसमें कहीं न कहीं साजिश भी नजर आती है. उन्होंने कहा कि सारी दुनिया में वनाग्नि की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन उत्तराखंड में ये पूरी तरह कंट्रोल में है. उनका कहना है कि अभी ये घटनाएं बेहद कम हुई हैं. सीएम ने पर्यावरण प्रेमियों को सलाह देते हुए कहा कि पर्यावरण प्रेमियों को ऐसी अफवाहों से बचना चाहिए.

देहरादून: उत्तराखंड में वनाग्नि को लेकर हालात भयावह बताए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रदेश के जंगलों में लगी आग खूब ट्रेंड कर रही है. लेकिन हकीकत यह है कि वनों में आग बेकाबू होने जैसे हालातों से बेहद दूर है. उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं को जानकार एक षड्यंत्र के रूप में देख रहे हैं, लेकिन प्रदेश के जंगलों को दहलाने की झूठी अफवाहों का षडयंत्र पहली बार नहीं हुआ है. इसी कड़ी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पर्यावरण प्रेमियों को सलाह दी है.

'उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग' के शिकार हुए कई लोग.

दरअसल, उत्तराखंड में जंगलों के दहलने की खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आते ही कई जाने-माने और बड़े चेहरे भी इस झूठी खबर का हिस्सा बन गए. भले ही कुछ लोग जाने अनजाने में वनाग्नि की खबर को प्रचारित कर गए हो. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पिछले साल भी ऐसे षड्यंत्र किये गए थे. उन्होंने बताया कि दूसरे देश के जंगलों में लगी आग से जानवरों के जलने के वीडियो उत्तराखंड का बताकर शेयर किए जा रहे हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड की जंगलों में लगी आग पर सोशल मीडिया में फैली अफवाह, जानिए क्या है पूरा सच

सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने अनजाने में ऐसा किया, लेकिन इसमें कहीं न कहीं साजिश भी नजर आती है. उन्होंने कहा कि सारी दुनिया में वनाग्नि की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन उत्तराखंड में ये पूरी तरह कंट्रोल में है. उनका कहना है कि अभी ये घटनाएं बेहद कम हुई हैं. सीएम ने पर्यावरण प्रेमियों को सलाह देते हुए कहा कि पर्यावरण प्रेमियों को ऐसी अफवाहों से बचना चाहिए.

Last Updated : May 28, 2020, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.