देहरादून: उत्तराखंड की रहने वाली प्रियंका नेगी द्वारा बनाई गई 'काला जोड़ा' लॉन्च हो गया है. मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रियंका नेगी के 'काला जोड़ा एल्बम' को लॉन्च किया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रियंका नेगी के कार्य की जमकर सराहना की. कहा कि प्रियंका ने काफी सुंदर एल्बम बनाई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में उत्तराखंड के कलाकारों का भविष्य काफी उज्जवल है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रियंका नेगी बहुत होनहार कलाकार है, वो गाने गाती भी है और लिखती भी है. प्रियंका नेगी की गीत में आज भी उत्तराखंड दिखाई देता है. हालांकि वर्तमान समय में प्रियंका मुम्बई में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यही नहीं दूसरी भाषाओं में भी गाना गा रही है. लेकिन उसमें उत्तराखंड का प्रतीक झलकता है.
पढ़ेंः Good News: स्मार्ट दून बनाने की कवायद, यूज्ड प्लास्टिक से मिलेगा कैशबैक
सीएम रावत ने आगे कहा कि जब किसी कलाकार में उसका क्षेत्र झलकता है तो उसके क्षेत्र को भी लाभ मिलता है. प्रियंका से बात हुई है कि वो जो अपना अगला एल्बम बनाएंगी, उसकी शूटिंग उत्तराखंड में करेंगी. जिससे उत्तराखंड के वो क्षेत्र जो लोगों की नज़रों में नही है वे क्षेत्र भी सामने आएंगे.