देहरादून: उत्तराखंड में 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस मनाया जाएगा. जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रभारी मंत्रियों और सांसदों को जिलों में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए नामित किया है.
9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना के दिन प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसे लेकर CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न मंत्रियों और सांसदों की जिम्मेदारी तय की है. इस सम्बन्ध में CM के सचिव अमित नेगी की ओर से सभी जिला अधिकारियों को एक पत्र जारी कर स्पष्ट किया गया है, कि CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देशानुसार राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में सतपाल महाराज जिला हरिद्वार, मदन कौशिक जिला नैनीताल और हरक सिंह रावत जिला अल्मोड़ा में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने शुगर मिल को जल्द पीपीपी मोड में संचालित करने के दिए निर्देश
वहीं, यशपाल आर्य जिला देहरादून, सुबोध उनियाल जिला पौड़ी, अरविंद पांडे जिला चम्पावत, रेखा आर्या जिला बागेश्वर, धन सिंह रावत जिला टिहरी, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह जिला उत्तरकाशी, तीरथ सिंह रावत जिला रुद्रप्रदयाग, अजय टम्टा पिथौरागढ़ जिला और अजय भट्ट जिला ऊधमसिंह नगर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 9 नवंबर को गैरसैंण में रहेंगे. इस तरह सीएम खुद चमोली जिले के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे.
ये है जिलों के मुख्य अतिथियों की लिस्ट
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत- जिला चमोली
सतपाल महाराज- जिला हरिद्वार
मदन कौशिक- जिला नैनीताल
हरक सिंह रावत- जिला अल्मोड़ा
यशपाल आर्य- जिला देहरादून
सुबोध उनियाल- जिला पौड़ी
अरविंद पांडे- जिला चम्पावत
रेखा आर्य- जिला बागेश्वर
धन सिंह रावत- जिला टिहरी
सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह- जिला उत्तरकाशी
सांसद तीरथ सिंह रावत- जिला रुद्रप्रदयाग
सांसद अजय टम्टा- जिला पिथौरागढ़
सांसद अजय भट्ट- जिला उधमसिंह नगर