ETV Bharat / state

उत्तराखंड में जल्द दौड़ेगी 'तेजस', रेल मंत्री का सीएम से वादा, नहीं होने देंगे फंड की कमी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत की. वहीं रेल मंत्री ने जल्द से जल्द चारों धामों को रेल लाइन से जोड़ने की बात कही.

trivendra singh rawat meeting with piyush goyal news, त्रिवेंद्र सिंह रावत की पीयूष गोयल से मुलाकात समाचार
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात.
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 12:08 PM IST

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में चल रही विभिन्न रेल परियोजनाओं को लेकर नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच वर्तमान में चल रही और लंबित रेलवे परियोजनाओं पर चर्चा हुई. इसके साथ ही चारों धामों में रेलवे कनेक्टिविटी और हरिद्वार में अगले साल होने वाले कुंभ मेले की रेलवे तैयारियों पर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही जल्द ही उत्तराखंड को एक तेजस ट्रेन की सौगात मिलेगी.

वहीं रेल मंत्री ने जल्द ही चारों धामों को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की बात कही. साथ ही अगले साल हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले को लेकर रेलवे की तैयारियों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की. रेल मंत्री ने इस बाद की भी पुष्टि की कि रेलवे ने ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेलवे लाइन के लिए भूमि का अधिग्रहण कर लिया है. गोयल ने इस बात का भी भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड के लिए फंड की कमी नहीं पड़ेगी.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात.

यह भी पढ़ें-चारधाम यात्रा 2020: केदारधाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा, 26 को रवाना होगी डोली

वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेल मंत्री केंद्रीय रेल मंत्री का उनके सहयोग के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री ने सभी रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उत्तराखंड के लिए फंड की कोई कमी नहीं होने दी जाए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि रेल मंत्री ने उत्तराखंड में तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत के लिए भी अनुमति दे दी है. उच्च रेलवे अधिकारियों को वैकल्पिक उपाय खोजने के लिए कहा गया है क्योंकि दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर बहुत अधिक भीड़ रहती है.

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में चल रही विभिन्न रेल परियोजनाओं को लेकर नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच वर्तमान में चल रही और लंबित रेलवे परियोजनाओं पर चर्चा हुई. इसके साथ ही चारों धामों में रेलवे कनेक्टिविटी और हरिद्वार में अगले साल होने वाले कुंभ मेले की रेलवे तैयारियों पर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही जल्द ही उत्तराखंड को एक तेजस ट्रेन की सौगात मिलेगी.

वहीं रेल मंत्री ने जल्द ही चारों धामों को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की बात कही. साथ ही अगले साल हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले को लेकर रेलवे की तैयारियों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की. रेल मंत्री ने इस बाद की भी पुष्टि की कि रेलवे ने ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेलवे लाइन के लिए भूमि का अधिग्रहण कर लिया है. गोयल ने इस बात का भी भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड के लिए फंड की कमी नहीं पड़ेगी.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात.

यह भी पढ़ें-चारधाम यात्रा 2020: केदारधाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा, 26 को रवाना होगी डोली

वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेल मंत्री केंद्रीय रेल मंत्री का उनके सहयोग के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री ने सभी रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उत्तराखंड के लिए फंड की कोई कमी नहीं होने दी जाए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि रेल मंत्री ने उत्तराखंड में तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत के लिए भी अनुमति दे दी है. उच्च रेलवे अधिकारियों को वैकल्पिक उपाय खोजने के लिए कहा गया है क्योंकि दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर बहुत अधिक भीड़ रहती है.

Last Updated : Feb 22, 2020, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.