देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग किया. इस दौरान मुख्यमंत्री आवाज में अन्य लोगों ने भी योग करते हुए प्रदेश को योग के महत्व का साथ संदेश दिया.
इस साल कोविड-19 को देखते हुए योग के सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से अपने-अपने घरों में रहकर ही योग करने का आह्वान किया था. इसी क्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने आवास में योग किया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पीएम मोदी के सफल प्रयासों से पूरे विश्व ने 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया.
यह भी पढ़ें: सूर्य ग्रहणः सूतक लगने पर आज रात 10.25 बजे से चारधाम के कपाट होंगे बंद, इन बातों का रखें खास ख्याल
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिए हमारी इम्यूनिटी मजबूत होना बहुत जरूरी है. योग के माध्यम से हम अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों को नियमित योगाभ्यास को अपनी दैनिक जीवनचर्या में शामिल करने को कहा. साथ ही कहा कि हम सभी को रोजाना एक घंटे तक योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए.