ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को है उम्मीद, रिवर्स पलायन करेंगे लोग

author img

By

Published : Aug 17, 2020, 1:35 PM IST

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण में जमीन खरीदी है. उनका कहना है कि इससे प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों का न सिर्फ विकास हो सकेगा, बल्कि जो लोग पलायन कर चुके हैं, वो भी रिवर्स पलायन करेंगे.

dehradun
गैरसैंण में सरकार ने खरीदी जमीन.

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण में जमीन खरीदकर रिवर्स पलायन को लेकर बड़ा संदेश दिया है. सीएम ने उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के नजदीक सारकोट गांव के देवीधार तोक में स्थानीय निवासी जमन सिंह से छह नाली भूमि खरीदी है. ताकि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों का ना सिर्फ विकास हो सके, बल्कि जो लोग पलायन कर चुके हैं वो लोग भी रिवर्स पलायन करें.

गैरसैंण में घर बनाएंगे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

पढ़ें- गैरसैंण में मुख्यमंत्री रावत के झंडारोहण पर पूर्व स्पीकर ने बताया गलत, कहा- सीएम ने तोड़ा प्रोटोकॉल

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि रिवर्स पलायन से ही पहाड़ के विकास की अवधारणा को पूरा किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने रिवर्स पलायन को लेकर एक कोशिश की है, ताकि जो लोग अपने गांव और प्रदेश से बाहर हैं वे अपने गांव की ओर आएं और राज्य के विकास में योगदान करें. साथ ही कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में विकास तभी पहुंच पाएगा, जब वहां पर पढ़े-लिखे, बुद्धिजीवी और जागरूक लोग रहेंगे. क्योंकि विकास के लिए बहुत जरूरी है कि वहां लोकल इन्वेस्टमेंट हो और लोगों के पास पैसे हों.

इसी क्रम में गैरसैंण में जमीन खरीदकर एक कोशिश की है लोगों का ध्यान इस ओर आकर्षित हो सके. साथ ही सीएम ने बताया कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में बहुत स्कोप हैं. वहीं प्रकृति ने जो अनमोल तोहफा दिया है, उसका दोहन कर रोजगार के अवसर पैदा किए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक विकास किया जाएगा. सीएम ने कहा कि जो जमीन गैरसैंण में खरीदी है वहां पर आवास बनाएंगे.

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण में जमीन खरीदकर रिवर्स पलायन को लेकर बड़ा संदेश दिया है. सीएम ने उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के नजदीक सारकोट गांव के देवीधार तोक में स्थानीय निवासी जमन सिंह से छह नाली भूमि खरीदी है. ताकि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों का ना सिर्फ विकास हो सके, बल्कि जो लोग पलायन कर चुके हैं वो लोग भी रिवर्स पलायन करें.

गैरसैंण में घर बनाएंगे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

पढ़ें- गैरसैंण में मुख्यमंत्री रावत के झंडारोहण पर पूर्व स्पीकर ने बताया गलत, कहा- सीएम ने तोड़ा प्रोटोकॉल

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि रिवर्स पलायन से ही पहाड़ के विकास की अवधारणा को पूरा किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने रिवर्स पलायन को लेकर एक कोशिश की है, ताकि जो लोग अपने गांव और प्रदेश से बाहर हैं वे अपने गांव की ओर आएं और राज्य के विकास में योगदान करें. साथ ही कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में विकास तभी पहुंच पाएगा, जब वहां पर पढ़े-लिखे, बुद्धिजीवी और जागरूक लोग रहेंगे. क्योंकि विकास के लिए बहुत जरूरी है कि वहां लोकल इन्वेस्टमेंट हो और लोगों के पास पैसे हों.

इसी क्रम में गैरसैंण में जमीन खरीदकर एक कोशिश की है लोगों का ध्यान इस ओर आकर्षित हो सके. साथ ही सीएम ने बताया कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में बहुत स्कोप हैं. वहीं प्रकृति ने जो अनमोल तोहफा दिया है, उसका दोहन कर रोजगार के अवसर पैदा किए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक विकास किया जाएगा. सीएम ने कहा कि जो जमीन गैरसैंण में खरीदी है वहां पर आवास बनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.