देहरादून: प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत का जश्न सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नई दिल्ली के उत्तराखंड सदन में टी-पार्टी देकर मनाया. इस टी-पार्टी में प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी समेत सभी नवनिर्वाचित सांसद मौजूद रहे.
इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नवनिर्वाचित सांसदों से राज्य के विकास में सहयोगी बनने की अपेक्षा की. उन्होंने कहा कि हमारे सांसद अनुभवी हैं. राज्य की समस्याओं से अवगत हैं और राज्य हित से जुड़ी केंद्रीय योजनाओं के क्रियावयन के प्रयास में मददगार रहेंगे.
पढ़ें- पतंजलि ने लॉन्च किए नए डेयरी प्रोडक्ट, बाबा रामदेव बोले- हिंदू की बात करने वाला ही करेगा देश पर राज
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है. राज्य की जनता ने हम पर विश्वास किया है और जन अपेक्षाओं को सामूहिक प्रयासों से पूरा करना हमारा दायित्व है. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है और राज्य के विकास में लगातार पीएम का आशीर्वाद हमारे साथ है.
सीएम ने कहा कि हमें राज्य के मल्टी डाइमेशनल विकास में तेजी से जुटना होगा, जिसके लिए सीएम ने सभी सांसदों से राज्य के विकास के लिए तमाम सुझाव भी राज्य सरकार के सामने रखने को कहा.