ETV Bharat / state

सीएम ने लोगों से की अपील, कहा- कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार का न करें विरोध - CM released video on protest against corona dead

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार को लेकर हो रहे विरोध पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने प्रदेशवासियों से ऐसा न करने की अपील की है.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 8:28 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 1:59 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी का प्रकोप देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोग संक्रमित मरीजों से दूरी बनाने लगे हैं. बीते दिन एम्स ऋषिकेश के रानीपोखरी के रेनापुर और नालापानी स्थित श्मशान घाट पर शव के अंतिम संस्कार को लेकर लोगों ने विरोध किया था. जिसको लेकर सीएम सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक वीडियो जारी कर प्रदेशवासियों से ऐसा न करने की अपील की है.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले को लेकर एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील किया है कि संक्रमितों के शवों के अंतिम संस्कार का विरोध न करें. सीएम ने कहा कि लोगों द्वारा कई जगहों पर कोरोना से मरने वालों के शवों को दफनाने या उनका अंतिम संस्कार करने का विरोध किया जा रहा है, जो काफी दुखद है. उन्होंने कहा कि ऐसे शवों को प्रशिक्षित लोगों द्वारा संक्रमण मुक्त कर बैग में रखा जाता है. जिससे किसी तरह का कोई संक्रमण नहीं फैलता है. सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमित लोग भी हमारे अपने है. इसके साथ ऐसा व्यवहार करना गलत है.

सीएम ने लोगों से की अपील.

पढ़ें- पिथौरागढ़ के दो भाई बने सेना में अफसर, एक दूसरे के कंधे पर सजाया रैंक

इस पर उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित शवों को पहले संक्रमण से मुक्त किया जाता है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के बाद ही उसका अंतिम संस्कार किया जाता है. जिससे संक्रमण का बिल्कुल खतरा नहीं होता है. ऐसा विशेषज्ञों का मानना है. सीएम ने प्रदेशवासियों से प्रार्थना किया कि संक्रमण का कोई संदेह न पाले और ना ही इसका विरोध करें, क्योंकि हमारे दिए गए संस्कारों में सोलह संस्कार होते है. जिसमें अंतिम संस्कार दाह संस्कार का होता है. ऐसे में इसे करने वाले किसी भी व्यक्ति के संस्कार विधि में कोई दिक्कत पैदा न करें.

देहरादून: कोरोना महामारी का प्रकोप देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोग संक्रमित मरीजों से दूरी बनाने लगे हैं. बीते दिन एम्स ऋषिकेश के रानीपोखरी के रेनापुर और नालापानी स्थित श्मशान घाट पर शव के अंतिम संस्कार को लेकर लोगों ने विरोध किया था. जिसको लेकर सीएम सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक वीडियो जारी कर प्रदेशवासियों से ऐसा न करने की अपील की है.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले को लेकर एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील किया है कि संक्रमितों के शवों के अंतिम संस्कार का विरोध न करें. सीएम ने कहा कि लोगों द्वारा कई जगहों पर कोरोना से मरने वालों के शवों को दफनाने या उनका अंतिम संस्कार करने का विरोध किया जा रहा है, जो काफी दुखद है. उन्होंने कहा कि ऐसे शवों को प्रशिक्षित लोगों द्वारा संक्रमण मुक्त कर बैग में रखा जाता है. जिससे किसी तरह का कोई संक्रमण नहीं फैलता है. सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमित लोग भी हमारे अपने है. इसके साथ ऐसा व्यवहार करना गलत है.

सीएम ने लोगों से की अपील.

पढ़ें- पिथौरागढ़ के दो भाई बने सेना में अफसर, एक दूसरे के कंधे पर सजाया रैंक

इस पर उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित शवों को पहले संक्रमण से मुक्त किया जाता है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के बाद ही उसका अंतिम संस्कार किया जाता है. जिससे संक्रमण का बिल्कुल खतरा नहीं होता है. ऐसा विशेषज्ञों का मानना है. सीएम ने प्रदेशवासियों से प्रार्थना किया कि संक्रमण का कोई संदेह न पाले और ना ही इसका विरोध करें, क्योंकि हमारे दिए गए संस्कारों में सोलह संस्कार होते है. जिसमें अंतिम संस्कार दाह संस्कार का होता है. ऐसे में इसे करने वाले किसी भी व्यक्ति के संस्कार विधि में कोई दिक्कत पैदा न करें.

Last Updated : Jun 14, 2020, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.